28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की परीक्षा में ग्राफ पेपर नहीं देने की शिकायत

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उत्तर पुस्तिका में ही था ग्राफ पेपर रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद की तरफ से सोमवार को राज्य भर में इंटरमीडिएट के गणित और सांख्यिकी विषय की परीक्षा ली गयी. जिले के 40 केंद्रों पर ली गयी परीक्षा में 8075 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में छह अंक का ग्राफ […]

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उत्तर पुस्तिका में ही था ग्राफ पेपर
रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद की तरफ से सोमवार को राज्य भर में इंटरमीडिएट के गणित और सांख्यिकी विषय की परीक्षा ली गयी. जिले के 40 केंद्रों पर ली गयी परीक्षा में 8075 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में छह अंक का ग्राफ पेपर छात्रों को उपलब्ध नहीं कराया गया. जिला स्कूल केंद्र से इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को शिकायत भी की गयी. विद्यालय के प्राचार्य ने यह शिकायत की थी कि उनके यहां ग्राफ का पेपर उत्तर पुस्तिका के साथ नहीं दिया गया.
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि उत्तरपुस्तिका में ही ग्राफ पेपर दिया हुआ था. जिला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल भी खुलवाया गया, पर किसी भी सेट में ग्राफ पेपर की कोई कमी नहीं देखी गयी. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र से ग्राफ पेपर नहीं मिलने की कोई शिकायत भी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि आज की परीक्षा में 205 बच्चे अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें