Advertisement
रांची : एनसीइआरटी पुस्तकें बाजार से गायब
रांची : राजधानी रांची में सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों के लिए एनसीइआरटी की पुस्तकें गायब हो गयी हैं. पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार शैक्षणिक सत्र शुरू होने के समय एनसीइआरटी की पुस्तकें नहीं मिलती हैं. यह पुस्तकें सत्र के मध्याह्न में दुकानों में उपलब्ध करायी जाती हैं. राजधानी रांची में 80 से अधिक सीबीएसइ स्कूलों […]
रांची : राजधानी रांची में सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों के लिए एनसीइआरटी की पुस्तकें गायब हो गयी हैं. पिछले तीन-चार वर्षों से लगातार शैक्षणिक सत्र शुरू होने के समय एनसीइआरटी की पुस्तकें नहीं मिलती हैं. यह पुस्तकें सत्र के मध्याह्न में दुकानों में उपलब्ध करायी जाती हैं.
राजधानी रांची में 80 से अधिक सीबीएसइ स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों के लिए छठी कक्षा से लेकर 12वीं तक सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित व संस्कृत विषयों की पुस्तकें एनसीइआरटी की चलती हैं.
अधिकतर विद्यालयों द्वारा वैकल्पिक रूप से अन्य प्रकाशकों की पुस्तकों को खरीदने के लिए अभिभावकों से कहा जाता है. अब अभिभावक दुकान-दर-दुकान भटक रहे हैं, पर उन्हें संबंधित कक्षा का एनसीइआरटी बुक नहीं मिल रहा है. यहां यह बताते चलें कि अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें सभी दुकानदारों के यहां उपलब्ध हैं. राजधानी में एनसीइआरटी की पुस्तक बेचनेवाले डेढ़ दर्जन से अधिक दुकान हैं.
इनमें से किसी भी दुकानों में ये पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं. दुकानदारों का कहना है कि एनसीइआरटी की तरफ से सभी विद्यालयों से पुस्तकों की संख्या मांगी गयी थी, ताकि इसे समय पर उपलब्ध कराया जा सके. फिर भी किसी भी विद्यालय की तरफ से पुस्तकों की संख्या की जानकारी नहीं दी गयी. इससे पुस्तकों की अप्रत्याशित कमी हो गयी है.
उधर, एनसीइआरटी की तरफ से दावा किया गया है कि प्रत्येक वर्ष 80 लाख से अधिक पुस्तकों की छपाई की जाती है. झारखंड, गोवा, उत्तरांचल, केरल, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पुस्तकों की अधिक मांग बढ़ने से प्रत्येक वर्ष जुलाई तक एनसीइआरटी की पुस्तकों की कमी हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement