Advertisement
झारखंड स्थापना दिवस पर 10.88 करोड़ का खर्च
टेंट हाउस को सबसे ज्यादा 2.43 करोड़ रुपये का भुगतान रांची : राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर 2017 को आयोजित किये गये झारखंड स्थापना दिवस समारोह में कुल 10.88 करोड़ का खर्च हुआ है. स्थापना दिवस के लिए विभिन्न कार्यक्रमों पर किये गये खर्च में सबसे अधिक टेंट हाउस पर है. आजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट […]
टेंट हाउस को सबसे ज्यादा 2.43 करोड़ रुपये का भुगतान
रांची : राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर 2017 को आयोजित किये गये झारखंड स्थापना दिवस समारोह में कुल 10.88 करोड़ का खर्च हुआ है.
स्थापना दिवस के लिए विभिन्न कार्यक्रमों पर किये गये खर्च में सबसे अधिक टेंट हाउस पर है. आजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने टेंट आदि लगाने का काम किया था. इस मद में उसे 2.43 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. समारोह में फूलों से सजावट के लिए पुष्पांजलि फ्लावर डेकोरेटर को 18.62 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. बच्चों को बांटी गयी टॉफी के लिए जुगसलाई, जमशेदपुर के मां लक्ष्मी भंडार को 3.89 लाख और स्थापना दिवस की शाम काटे गये केक के लिए 3.92 लाख रुपये केक एंड बेक को दिये गये.
प्रभात फेरी में प्रतिभागी छात्रों के टी-शर्ट के लिए आदित्यपुर, जमशेदपुर के प्रतीक फेब्रिक को 14.90 लाख रुपये का भुगतान किया गया. समारोह के दौरान चौक-चौराहों पर की गयी विद्युत सज्जा और एलइडी स्क्रीन के लिए भी बड़ी राशि दी गयी है. विद्युत सज्जा पर कुल 4.09 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसके अलावा मुख्य समारोह में लगाये गये फ्लैक्स और बैनर के लिए मार्क एड को 55.73 लाख रुपये का भुगतान किया गया.
मद खर्च
फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर 2.70 करोड़
विद्युत साज-सज्जा और एलइडी स्क्रीन 4.09 करोड़
केक 3.92 लाख
सांस्कृतिक कार्यक्रम 38.94 लाख
टेंट हाउस 2.43 करोड़
प्रभात फेरी के लिए टी-शर्ट 14.90 लाख
फूल 18.52 लाख
चाॅकलेट 3.89 लाख
फ्लैक्स व बैनर 55.73 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement