बेड़ोः बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर तुको गांव के समीप रविवार की सुबह एक ट्रैक्टर (जेएच08सी-4739) व कार (जेएच05एल- 9787) के बीच हुई भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन समेत आठ लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कार पर सवार लोग गुड़ी कैरो लोहरदगा से शादी के बाद विदाई करा कर दूल्हा प्रदीप सिंह व दुल्हन रेणु देवी को लेकर कानीजाड़ी गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में तुको कब्रिस्तान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर व कार में भिड़ंत हो गयी.
हादसे में कार पर सवार कानीजाड़ी (मांडर) निवासी दूल्हा प्रदीप सिंह, दुल्हन रेणु देवी, मुकेश कुमार देव, दीपक सिंह, उदय सिंह, अंबिका कुमारी व सिद्धेश्वर साही तथा ट्रैक्टर पर सवार मंगरा उरांव घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सात लोगों को रिम्स रेफर कर दिया, जबकि मंगरा उरांव का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. बेड़ो पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.