रांचीः डीसी विनय कुमार चौबे रविवार को पंडरा में 16 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. मतगणना छह हॉल में होगी. उन्होंने सारे हॉल को देख कई दिशा-निर्देश दिये. मतगणना के दिन आने वाले वाहनों की पार्किग स्थल को दुरुस्त करने को कहा. 16 मई को प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे. इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा का भी मुआयना किया. डीसी के साथ एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
काउंटिंग हॉल में मोबाइल ले जाने पर रोक
डीसी ने बताया कि काउंटिंग हॉल में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. यहां तक की प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को भी मोबाइल लेकर मतगणना परिसर में नहीं आना है. इसकी जानकारी सभी प्रत्याशियों को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि माइक्रो ऑब्जर्वर भी मोबाइल लेकर आते हैं तो उन्हें अपना मोबाइल बाहर रख कर अंदर जाने दिया जायेगा. मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया रूम बनाया गया है.