Advertisement
झारखंड : रिमांड होम से वॉलीबॉल नेट के सहारे चार बंदी फरार, दो रांची, 1 पलामू और 1 खूंटी का
रांची : डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह (रिमांड होम) से चार बाल बंदी वॉलीबॉल नेट के सहारे दीवार फांद कर फरार हो गये़ इस संबंध मेें बाल सुधार गृह के प्रभारी विजय कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना रविवार शाम 5:45 बजे की है़ फरार बाल बंदी में दो रांची, एक […]
रांची : डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह (रिमांड होम) से चार बाल बंदी वॉलीबॉल नेट के सहारे दीवार फांद कर फरार हो गये़ इस संबंध मेें बाल सुधार गृह के प्रभारी विजय कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ घटना रविवार शाम 5:45 बजे की है़
फरार बाल बंदी में दो रांची, एक पलामू व एक खूंटी का रहनेवाला है़ रांची और खूंटी का बाल बंदी हत्या मामले का आरोपी है. बताया जाता है कि खराब मौसम का फायदा उठा कर चारों बाल बंदी ने वॉलीबॉल के नेट को खोल कर दीवार पर फेंका.
नेट दीवार पर लगे फेंसिंग के एंगल में फंस गया़ इसके बाद नेट के सहारे दीवार फांद कर चारों बाल बंदी फरार हो गये़ घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी, थाना प्रभारी बाल सुधार गृह पहुंचे और मामले की जांच की़
पिछले साल भी नौ बाल बंदी भाग गये थे. इनमें से कुछ चादर के माध्यम से चहारदीवारी फांद गये थे. वहीं कुछ नाली के सहारे भागने में सफल हुए थे. उस घटना के बाद नाली को बंद कर दिया गया था. वहीं चहारदीवारी भी ऊंची कर दी गयी थी़ वाच टावर भी बनाये गये थे. सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे़ चहारदीवारी से सटे पेड़ों को भी काट दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement