रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया लीची बागान में जमीन कारोबारी चंदाघासी निवासी संजय साहू हत्याकांड के आरोपी अजय नायक ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस जल्द ही उसे संजय साहू हत्याकांड में पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. उल्लेखनीय है कि संजय साहू की हत्या 22 मार्च की रात गोली मारकर की गयी थी.
घटना के दौरान वह अपने भाई और साथियों के साथ बीयर पी रहा था. घटना के बाद मृतक के भाई जितेंद्र साहू ने हत्याकांड में अजय के संलिप्तता की जानकारी पुलिस को दी थी. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर स्थित आरोपी अजय नायक के घर आगजनी की थी. साथ ही अजय नायक की मां शांति देवी के साथ मारपीट की थी. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था,
जहां दूसरे दिन इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस अजय को सरगर्मी से तलाश रही थी, लेकिन वह पुलिस के कब्जे में नहीं आ रहा था. पुलिस द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी के कारण उसने दबाव में आकर अंतत: सरेंडर कर दिया.