अहले सुबह व रात में विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की
Advertisement
यात्री बढ़ोतरी में रांची एयरपोर्ट देश में प्रथम : जयंत सिन्हा
अहले सुबह व रात में विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की है योजना रांची : केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2014-15 में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट उड़ान भरती थी, वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 28 फ्लाइट उड़ान भर रही है. वर्ष 2014-15 में 6.6 लाख […]
है योजना
रांची : केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2014-15 में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट उड़ान भरती थी, वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 28 फ्लाइट उड़ान भर रही है. वर्ष 2014-15 में 6.6 लाख लोगों ने विमान से विभिन्न जगहों के लिए आना-जाना किया, वहीं वर्ष 2017-18 में 18 लाख लोगों ने यात्रा की. पूरे देश में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चालू वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक यात्रियों ने हवाई सफर की. यह बढ़ोतरी चालू वित्तीय वर्ष 70 प्रतिशत है. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कही. श्री सिन्हा ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अब 24 घंटे संचालित हो रहा है.
एयर एंबुलेंस सहित अन्य फ्लाइट कभी भी एयरपोर्ट आना-जाना कर सकती है. अहले सुबह व रात में विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए कई एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत हुई है. जल्द ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लोगों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल रांची से दिल्ली के लिए 12 फ्लाइट है. इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम, टर्मिनल मैनेजर मनोज कुमार, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष रावत उपस्थित थे.
रक्षा मंत्रालय से 152 एकड़ जमीन मिलेगी
श्री सिन्हा ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को जल्द ही रक्षा मंत्रालय से 152 एकड़ जमीन मिलेगी. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. जिसमें 27 एकड़ जमीन टर्मिनल बिल्डिंग के सामने की है. वहां मल्टीपरपस कार पार्किंग, हाेटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खोला जायेगा. टर्मिनल बिल्डिंग में झारखंड की कला को प्रोत्साहित करने के लिए सोहराई आर्ट को प्रदर्शित किया जा रहा है.
कई शहरों में एयरपोर्ट को किया जा रहा दुरुस्त
जयंत सिन्हा ने कहा कि बोकारो, धनबाद, गिरिडीह , जमशेदपुर, डालटनगंज, दुमका में एयरपोर्ट को दुरुस्त या नये सिरे से बनाया जा रहा है. कई शहरों में सरकार की उड़ान योजना विभिन्न कारणों से विलंब हो रही है. दुमका, जमशेदपुर, देवघर में कहीं बिल्डिंग बाधक बन रही है, तो कहीं रनवे की लंबाई कम है. कई जगहों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य अभी नहीं हुआ है.
धालभूमगढ़ में नये एयरपाेर्ट के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात हुई है. राज्य सरकार व एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ज्वाइंट वेंचर के तहत इसे बनायेगी. वहीं जमशेदपुर में उड़ान योजना के तहत जो फ्लाइट शुरू होने थी वह रनवे का बफर कम होने के कारण नहीं हुआ है. यहां से एयर डेक्कन फ्लाइट शुरू करने वाली थी. देवघर एयरपोर्ट के लिए सरकार व एयरपाेर्ट ऑथोरिटी के बीच ज्वाइंट वेंचर हुआ है.
सरकार का काम बुनियादी सुविधाएं देना
केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का काम लोगों को बुनियादी सुविधा मुहैया कराना है. एयर इंडिया में विनिवेश इसी के तहत हो रहा है. प्राइवेट एयरलाइंस 86 प्रतिशत यात्रियों को हवाई सफर कराती है, वहीं एयर इंडिया 14 प्रतिशत लोगों को. सरकार का काम होटल, एयरलाइंस, कंपनी चलाना नहीं है. एयर इंडिया में विनिवेश से कर्मियों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उनका भविष्य सुरक्षित है. एयर इंडिया में कोई भारतीय कंपनी ही विनिवेश करेगी.
जल्द लाभ में अा जायेगा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अभी करीब 11 करोड़ के घाटे में है, के सवाल पर श्री सिन्हा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वहीं कारगो सेवा में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 24 घंटे एयरपोर्ट संचालित होने से जल्द ही लाभ में आ जायेगा. एटीसी बिल्डिंग के निर्माण में विलंब क्यों हो रहा है, के सवाल पर कहा कि बार-बार एजेंसी द्वारा समय लिया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक से जानकारी मांगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement