12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि लैप्स, शिक्षकों को नहीं मिला बकाया वेतन

शिक्षक संघ ने की थी बकाया वेतन भुगतान से रोक हटाने की मांग रांची : राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लगभग 13 करोड़ बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो सका. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 500 […]

शिक्षक संघ ने की थी बकाया वेतन भुगतान से रोक हटाने की मांग

रांची : राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लगभग 13 करोड़ बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो सका. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 500 शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो सका. हालांकि वित्तीय वर्ष 2017-18 के वेतन भुगतान के बाद भी 13 करोड़ से अधिक राशि बच रही थी. उन्होंने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा राशि होने के बाद भी बकाया वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी. संघ की ओर से बकाया वेतन भुगतान पर से रोक हटाने की मांग की गयी थी. इसके बाद भी रोक नहीं हटायी गयी.
राशि होने के बाद भी बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक के शिक्षकों को नियमित वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है. प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को दो से तीन माह तक विलंब से वेतन मिला है. पारा शिक्षकों को भी समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है.
अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक को प्रति वर्ष वेतन भुगतान के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है. राज्य के नव नियुक्त प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्ति काल से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें