24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के 32 प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों का होगा दाखिला, जानें तारीख

12 अप्रैल तक योग्य बच्चों के ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे रांची : शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत राजधानी के 32 निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू होगी. 12 अप्रैल तक www.dseranchi.com पर योग्य बच्चों के आवेदन भरे जायेंगे. 15 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदनों की हार्ड कॉपी संबंधित […]

12 अप्रैल तक योग्य बच्चों के ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे

रांची : शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत राजधानी के 32 निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू होगी. 12 अप्रैल तक www.dseranchi.com पर योग्य बच्चों के आवेदन भरे जायेंगे. 15 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदनों की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों में जमा करायी जायेगी. शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत प्रवेश कक्षा में कुल उपलब्ध सीटों की 25 फीसदी सीटों पर गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों के बच्चों का दाखिला लिया जाना है.
झारखंड शिक्षा परियोजना की तरफ से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा गरीब बच्चों को दी जायेगी. गैर सरकारी सहायता प्राप्त निजी विद्यालय, जो अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त हैं, वहां यह प्रक्रिया लागू नहीं होगी. स्कूलों में प्रवेश कक्षा नर्सरी और एलकेजी में बच्चों के नामांकन की उम्र सीमा 3.6 वर्ष से लेकर 4.6 वर्ष तक रखी गयी है. कक्षा एक में दाखिले के लिए 5.6 वर्ष तय की गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार और उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. दाखिले की प्रक्रिया 21 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें