रांची : रांची में नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे गांव में एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर विशाल रेड्डी व मुंशी प्रह्लाद सिंह राठौर की पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पोकलेन चालक देवी सिंह उर्फ कारू को भी गोली मार दी. चालक को रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार […]
रांची : रांची में नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे गांव में एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर विशाल रेड्डी व मुंशी प्रह्लाद सिंह राठौर की पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पोकलेन चालक देवी सिंह उर्फ कारू को भी गोली मार दी. चालक को रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस को कई खोखे मिले हैं. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि तीन बाइक पर सवार होकर आये छह लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
सभी वर्दी में थे. पुलिस को आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि अखिलेश गोप के दस्ते ने लेवी के विवाद में घटना को अंजाम दिया है. एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी बेंगलुरु की है और रांची- राऊरकेला लाइन के किनारे मिट्टी भरने का काम कर रही है. इंजीनियर मध्य प्रदेश के होसंगाबाद और मुंशी मध्य प्रदेश के सतना के रहनेवाले थे. वहीं चालक बरही के धोपाघाट का रहनेवाला है. पुलिस ने इंजीनियर और मुंशी के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कर्रा की ओर से आये थे : बताया जाता है कि वर्दी पहने उग्रवादियों ने कैंप से कुछ दूर ही बाइक छोड़ दी थी. सभी कर्रा की ओर से आये थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे वापस कर्रा की ओर जंगल के रास्ते निकल गये. घटना की सूचना मिलने के बाद वहां ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, हटिया और मुख्यालय डीएसपी के अलावा नगड़ी, धुर्वा और तुपुदाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.
पीएलएफआइ उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम
-बेंगलुरु की कंपनी एसके कंस्ट्रक्शन के लिए काम करते थे मध्य प्रदेश के होसंगाबाद के रहनेवाले इंजीनियर विशाल रेड्डी और सतना के मुंशी प्रह्लाद सिंह
-रांची – राऊरकेला लाइन के किनारे मिट्टी भरने का काम कर रही है कंपनी
-लेवी को लेकर हुई वारदात
-चालक के पैर में मारी गोली उग्रवादी अखिलेश की संलिप्तता की जानकारी मिली