28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 25 अप्रैल से मैट्रिक की कॉपी की जांच, जून में रिजल्ट

रांची : राज्य में मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अब उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू होगा. मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व राज्य के सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक की बैठक होगी. इसमें मूल्यांकन को लेकर […]

रांची : राज्य में मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो गयी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अब उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू होगा.
मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व राज्य के सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशक की बैठक होगी. इसमें मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश दिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2018 की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों की लिस्ट नये सिरे से तैयार करने का निर्णय लिया है. इसके लिए जैक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी से परीक्षकों का नाम मांगा है. परीक्षक के नाम के साथ उनके विषय व अन्य जानकारी भी देने को कहा गया है. इसके आधार पर जैक द्वारा परीक्षकों की लिस्ट तैयार की जा रही है. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के बाद मैट्रिक का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है. मैट्रिक के साथ-साथ इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का भी मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है. इंटर की परीक्षा अभी समाप्त नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जैक ने मैट्रिक व इंटर की प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले ले ली थी. मैट्रिक के रिजल्ट के साथ इंटर साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट भी जारी किये जाने की संभावना है.
ब्लैक लिस्टेड शिक्षक नहीं जांचेंगे कॉपी
अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षक उत्तरपुस्तिका की जांच नहीं करेंगे. वर्ष 2017 में मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी के लिए 67 शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है. इन शिक्षकों के नाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिये हैं. इसके अलावा पूर्व में भी ब्लैक लिस्टेड किये गये शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट में एक भी परीक्षार्थी का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो, इसकी तैयारी की है. अंकों के योग से लेकर क्रमांक आदि नहीं लिखने के कारण रिजल्ट पेंडिंग रह जाता था. परीक्षार्थी का रिजल्ट पेंडिंग नहीं रहे, इसके लिए मूल्यांकन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जायेगी.
मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो गयी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा अंतिम चरण में है. प्रायोगिक परीक्षा ली जा चुकी है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मूल्यांकन 25 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है. मूल्यांकन केंद्र निर्धारण से लेकर परीक्षक की लिस्ट तैयार की जा रही है. रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, अध्यक्ष जैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें