Advertisement
नाग हत्याकांड में संजू और अरुण के बयान पर संदेह
पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता से किया इनकार रांची : रांची विवि के पूर्व कर्मी अरुण नाग हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये संजू साहू और अरुण साहू से मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ की. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता या शूटरों को सुपारी देकर अरुण नाग की हत्या कराने की […]
पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता से किया इनकार
रांची : रांची विवि के पूर्व कर्मी अरुण नाग हत्याकांड में रिमांड पर लिये गये संजू साहू और अरुण साहू से मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ की. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता या शूटरों को सुपारी देकर अरुण नाग की हत्या कराने की बात से इंकार कर दिया है. दोनों ने बताया कि वे घटना के दौरान अपने घर में नहीं थे. ऐसे में कैसे दोनों मिल कर हत्या की योजना बनायेंगे.
हालांकि दोनों ने अरुण नाग से जमीन विवाद होने की जानकारी पुलिस को दी है. लेकिन उनके बयान पर संदेह है. इसलिए पुलिस मामले में गहराई से जांच कर साक्ष्य एकत्र कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 15 मार्च को बाइक सवार दो अपराधियों ने पावर हाउस चौक निवासी अरुण नाग को गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के बाद उनके पुत्र रौनक कुमार ने आरोप लगाया था कि कुछ दिन पहले उसके परिवार की खतियानी जमीन हड़पने के लिए केशरी देवी, अरुण साहू, संजू साहू, अजय मेहता और रूबी मेहता ने रजिस्ट्री कर दी थी. जिनके खिलाफ पूर्व में अरुण नाग धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवा चुके थे. मामले में घटना के पूर्व आरोपियों के खिलाफ नोटिस भी जारी हुआ था. इसके अलावा रौनक का सह भी आरोप था कि उनके घर के समीप रहने वाले रीता देवी के पुत्र बलराम पांडेय और अनूप पांडेय ने घटना से कुछ दिन पूर्व अरुण नाग को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसकी भी सूचना पूर्व में पुलिस को दी गयी थी.
22 मार्च को किया था सरेंडर : घटना के बाद पुलिस को सबसे अधिक संदेह अरुण साहू और संजू साहू था. क्योंकि घटना के बाद दोनों अपने घर से बाहर चले गये थे. संपर्क करने के बावजूद पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हो रहे थे. तब पुलिस ने दोनों के परिजनों पर दबाव बनाया. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने 22 मार्च को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने दोनों को सोमवार को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement