22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ने जिला प्रभारियों को बनाया पर्यवेक्षक

रांची. आजसू पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी जिला प्रभारियों को पर्यवेक्षक बनाया है. ये चुनावी गतिविधियों एवं संगठन की इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. अनुषंगी इकाई एवं पार्टी के पदाधिकारी अपने जिले में उम्मीदवारों को सहयोग करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास पर हुई […]

रांची. आजसू पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी जिला प्रभारियों को पर्यवेक्षक बनाया है. ये चुनावी गतिविधियों एवं संगठन की इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे. अनुषंगी इकाई एवं पार्टी के पदाधिकारी अपने जिले में उम्मीदवारों को सहयोग करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास पर हुई आजसू बुद्धिजीवी मंच की बैठक में लिया गया. इसकी अध्यक्षता बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष बीके चांद ने की.
बैठक में रांची महानगर के महापौर, उपमहापौर के साथ-साथ वार्ड पर्षद के उम्मीदवार उपस्थित थे. सभी को बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने, उम्मीदवारों को डोर टू डोर जाकर संपर्क एवं संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में ललित ओझा, कुसुम रंजीता सिंह मुंडा, मुनचुन राय, जेएन सिंह, अब्राहम मिंज, मुकुंद मेहता, सीमा सिंह, प्रभा महतो, आदिल अजीम, नवीन लकड़ा, नेहा सिन्हा, मेरी तिर्की, कुश साहू, रमेश गुप्ता, सज्जाद, ओपी अग्रवाल, कामेश्वर प्राधान, निक्की शर्मा, हरीश कुमार, जब्बार अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
न्याय यात्रा का कार्यक्रम स्थगित
आजसू ने निकाय चुनाव को देखते हुए तत्काली न्याय यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर पार्टी प्रखंड स्तर पर 28 मार्च से 123 प्रखंडों में न्याय यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया था. कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
पांच वर्ष शहर की जनता ने मेयर अौर डिप्टी मेयर की लड़ाई देखी
रांची. नगर निगम चुनाव को लेकर बिहार क्लब में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की ने कहा कि सिंबल प्राप्त होने के बाद ही वार्डों में पदयात्रा आरंभ हो जायेगा. डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि रांची शहर की जनता को विगत पांच वर्षों से वर्तमान महापौर, उपमहापौर के आपसी लड़ाई के सिवाय कुछ नहीं मिला है. इसलिए रांची की जनता नगर निगम के मौजूदा स्थिति में बदलाव को लेकर खुद तैयार बैठी है.
झामुमो ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को किया प्रशिक्षित
रांची. नगर निकाय चुनाव को लेकर झामुमो ने मंगलवार को डिबडीह स्थित कॉर्निवल बैंक्वेट हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. कहा गया कि पहली बार दलीय आधार पर चुनाव हो रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर आम जनता से सहयोग मांगने का निर्देश दिया गया.
रांची. कर्बला टैंक रोड में राजद का प्रधान चुनाव कार्यालय का उदघाटन विधायक भोला यादव ने किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के कथनी व करनी में अंतर है. रांची की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. कार्यकर्ता सभी वार्डों में जाकर इसे उजागर करें और पार्टी के डिप्टी मेयर के प्रत्याशी अफरोज आलम को विजयी बनायें. मौके पर पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष हाजी जुबैर भाई, राजेश यादव, मनोज कुमार पांडेय, कैलाश यादव, आबिद अली, मनोज कुमार, प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें