Advertisement
रांची : सरकार के निशाने पर हैं आवाज उठाने वाले कुरमी विधायक : शीतल ओहदार
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि सरकार के निशाने पर कुरमी जाति के मुखर व आंदोलनकारी विधायक रहे हैं. तभी तो भूमि अधिग्रहण, सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति व विभिन्न नियुक्ति घोटाले जैसे राज्यहित के मुद्दों पर सड़क से सदन तक विरोध करने वाले विधायकों व नेताओं […]
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि सरकार के निशाने पर कुरमी जाति के मुखर व आंदोलनकारी विधायक रहे हैं. तभी तो भूमि अधिग्रहण, सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, स्थानीय नीति व विभिन्न नियुक्ति घोटाले जैसे राज्यहित के मुद्दों पर सड़क से सदन तक विरोध करने वाले विधायकों व नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. श्री ओहदार ने उक्त बातें मंगलवार को होटल महाराजा में प्रेस वार्ता में कही.
षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है परेशान : उन्होंने कहा कि राज्य सरकार षड्यंत्र के तहत कुरमी नेताओं को जेल भेजने का कार्य कर रही है, ताकि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनेवाले को दबाया जा सके. इसका ताजा उदाहरण गोमिया के विधायक योगेंद्र महतो, सिल्ली के विधायक अमित महतो, व ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो हैं. श्री ओहदार ने कहा कि स्थानीय नीति के विरोध में जोरदार आंदोलन करने वाले डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को भी अब सरकार साजिश रच कर परेशान करने में लगी है.
वहीं कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के आंदोलन पर भी कुरमी नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि जिस तरह एक साजिश के तहत कुरमी विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है और जिस तरह से संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है. इससे साफ पता चलता है कि राज्य सरकार कुरमी विरोधी है. मौके पर राजेश महतो, ओमप्रकाश महतो, जयराम महतो, रूपलाल महतो, सखीचंद महतो, सागर महतो, झब्बूलाल महतो, राजकुमार महतो, संजय लाल महतो, नंद लाल महतो, संजय महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement