पिस्कानगड़ी: कुटे गांव में शुक्रवार को एक युवक की हत्या कर दी गयी, जबकि एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया गया. मृतक की पहचान विनोद चंद्र (26) के रूप में की गयी, जबकि घायल सीताराम (50) को रिम्स में भरती कराया गया है.
सीताराम कुटे स्थित सीआरपीएफ कैंप के सामने फास्ट फूड सेंटर नामक चाउमिन की दुकान चलता था, जहां विनोद चंद्र काम करता था. घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले कुछ लोगों ने चाउमिन दुकान के समीप सीताराम को खून से लथपथ हालत में गिरा देखा. दुकान के अंदर जाने पर उन्होंने विनोद चंद्र का देखा, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में किया, फिर घायल को रिम्स भेजा. पुलिस के अनुसार, शव के सिर व कनपटी में हथियार से मारे जाने के निशान हैं. संभवत: किसी धारदार हथियार से मार कर हत्या की गयी है. घायल के चेहरे पर वार किये गये हैं, जिससे उसके कई दांत टूट गये हैं. सीताराम मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के नवागढ़ का रहने वाला है. वहीं मृतक विनोद चंद्र भी वहीं का रहने बताया जा रहा है.