28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड निकाय चुनाव : चुनावी समर के सूरमाओं की तसवीर आज होगी साफ, कल मिलेगा सिंबल

27 मार्च दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं प्रत्याशी रांची : राज्य में हो रहे निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है. 27 मार्च (मंगलवार) को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस […]

27 मार्च दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं प्रत्याशी
रांची : राज्य में हो रहे निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है. 27 मार्च (मंगलवार) को दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. इसके बाद निकाय चुनाव के विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की कुल संख्या अंतिम रूप से जारी होगी. 28 मार्च (बुधवार) को राज्य निर्वाचन आयोग रांची नगर निगम चुनाव के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेगा.
तीनों पद के लिए 50-50 चुनाव चिह्न राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया है. इसके तहत सभी पद के प्रत्याशियों को देवनागरी लिपि के अल्फाबेटिकली में उनके नाम के अनुसार चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. हालांकि, पहली बार मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दलीय आधार पर होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशियों को अलग चुनाव चिह्न दिया जायेगा. मालूम हो कि सात राष्ट्रीय दल, झारखंड के चार राज्य स्तरीय दल के अलावा 29 गैर मान्यता प्राप्त दल भी झारखंड में हैं. ऐसे में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दल के प्रत्याशियों को उनके दल का चुनाव चिह्न मिलेगा. शेष अन्य को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये चुनाव चिह्नदिये जायेंगे.
ये चुनावी दंगल है
गैर मान्यता प्राप्त दलों सहित अन्य प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेगा राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य में पहली बार दलीय आधार पर हो रहा है मेयर/अध्यक्ष और डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष का चुनाव
नगर निकाय चुनाव का वर्तमान आंकड़ा
327 उम्मीदवारों ने महापौर और 359 प्रत्याशियों ने उप महापौर के लिए भरा है पर्चा
122 महिलाएं शामिल हैं महापौर/अध्यक्ष के पद पर पर्चा भरनेवाले उम्मीदवारों में
25 महिला उम्मीदवारों ने उप महापौर/उपाध्यक्ष के पद के लिए किया है नामांकन
2132 महिलाएं हैं निकाय चुनाव में वार्ड पार्षद के कुल 4389 प्रत्याशियों में
नोट : नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की कुल संख्या में फेरबदल की संभावना है
मेयर व अध्यक्ष के लिए ये हैं सिंबल
बिस्कुट, बोतल, ईटें, बाल्टी, कैमरा, शिमला मिर्च, फूलगोभी, एयरकंडीश्नर, बेबी वॉकर, फलों से युक्त टोकरी, बैटरी टार्च, बेंच, चपाती रोलर, चिमनी, टायर, चारपाई, कप और प्लेट, हीरा, डोली, डंबल्स, एक्सटेंशन बोर्ड, फ्रॉक, गैस सिलेंडर, कांच का गिलास, अंगूर, टोप, हॉकी और बॉल, प्रेस, लेटर बॉक्स, माचिस की डिब्बी, नेल कटर, कड़ाही, नाशपाती, पेन स्टैंड, पेंडुलम, फोन चार्जर, करनी, हांडी, रेजर, रोड रोलर, सेफ्टी पिन, कैंची, कूदने की रस्सी, जुराबें, स्टूल, मेज.
डिप्टी मेयर व उपाध्यक्ष के लिए ये हैं सिंबल
हेडफोन, आइसक्रीम, भिंडी, माइक, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, ब्लैक बोर्ड, बक्सा, ब्रीफकेस, केक, कैन, कार्पेट, जंजीर, चप्पलें, चिमटी, नारियल फार्म, क्रेन, कटिंग प्लायर, डीजल पंप, दीवार घड़ी, बिजली का खंभा, बांसुरी, फ्राइंग पैन, गैस का चूल्हा, ग्लोब, हरी मिर्च, गले की टाई, पैंट, मटर, पेंसिल डिब्बा, मूसल और खरल, तकिया, खाने से भरी थाली, प्रेशर कुकर, रेफ्रीजरेटर, रूम कूलर, आरी, सिलाई मशीन, प्लेट, स्टैपलर, झूला, चाय छलनी, टेनिस बल्ला व गेंद, टॉफियां, ट्रैक्टर चलाता किसान, ट्रक.
पार्षद प्रत्याशी को मिलेगा यह चुनाव चिह्न
ऑटो रिक्शा, चूड़ियां, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, आदमी व पाल युक्त नौका, डबल रोटी, ब्रुश, कैलकुलेटर, मोमबत्तियां, कैरम बोर्ड, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोट, कलर ट्रे और ब्रश, घन, दाव, डिश एंटिना, ड्रिल मशीन, लिफाफा, फव्वारा, कीप, उपहार, ग्रामोफोन, हरमोनियम, हेलमेट, पानी गरम करने की रॉड, कुंडी, लंच बॉक्स, मिक्सी, नूडल्स कटोरा, मूंगफली, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेंसिल शार्पनर, पेट्रोल पंप, अनानास, प्लेट स्टैंड, पंचिंग मशीन, अंगूठी, रूम हीटर, स्कूल का बस्ता, जूता, साबुनदानी, स्टैथोस्कोप, सिरिंज, टेलीफोन, टेंट, दांत ब्रुश, ट्रे, तुरही.
ये हैं मान्यता प्राप्त सात राष्ट्रीय दल
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस- पुष्प और तृण
भारतीय जनता पार्टी- कमल
कम्युनस्टि पार्टी ऑफ इंडिया- बाल और हांसिया
कम्युनस्टि पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट)- हथौड़ा, हांसिया और सितारा
इंडियन नेशनल कांग्रेस- हाथ
नेशनलस्टि कांग्रेस पार्टी- घड़ी
झारखंड के यह हैं राज्य स्तरीय दल
आजसू पार्टी- केला
झारखंड मुक्ति मोर्चा- तीर कमान
झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक)- कंघा
राष्ट्रीय जनता दल- लालटेन
ये हैं झारखंड राज्य के लिए रजिस्ट्रीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल
बहुजन शक्ति, भारत विकास मोर्चा, भारतीय आजाद सेना, आपका हमारा पार्टी, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी, बहुजन सदान मोर्चा, भारतीय जनमुक्ति पार्टी, हम किसान पार्टी , जन साधारण पार्टी, झारखंड दिशोम पार्टी, झारखंड जन क्रांति मोर्चा, झारखंड जन मोर्चा, झारखंड जनाधिकार मंच, झारखंड जनाधिकार पार्टी, झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान), झारखंड पार्टी, झारखंड पीपुल्स पार्टी, झारखंड वनांचल कांग्रेस, झारखंड विकास दल, झारखंड पार्टी (सेकुलर), लोक जन विकास मोर्चा, मानव मुक्ति मोर्चा, नौजवान संघर्ष मोर्चा, राष्ट्रीय देशज पार्टी, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय जन संघर्ष स्वराज पार्टी, राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी, सदान विकास पार्टी.
निकाय चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च थी. राज्य भर के 34 नगर निकायों के चुनाव के लिए महापौर/अध्यक्ष के कुल 327 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है, जिनमें 122 महिलाएं हैं. वहीं, उप महापौर/उपाध्यक्ष के कुल 359 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, जिनमें 25 महिलाएं हैं. वार्ड पार्षद के कुल 781 पदों (देवघर, पलामू, धनबाद व कोडरमा नगर निकायों में उप निर्वाचन वाले 32 पदों सहित) के लिए 4389 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें से 2132 महिलाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें