Advertisement
रांची : …जब महिला के पेट से निकाला गया छह किलो का ट्यूमर, गोला गर्भाशय से सटा हुआ था
रांची : राज अस्पताल में नारायणी देवी (30 वर्षीय) के पेट से छह किलो का ट्यूमर चिकित्सकों ने लेप्रोस्कोपी के माध्यम से निकाला है. अस्पताल के सर्जन डॉ आशीष मोदी ने बताया कि महिला पेट में गोला की शिकायत लेकर ओपीडी में आयी थी. महिला का जब अल्ट्रासाउंड किया गया, तो पता चला कि उसके […]
रांची : राज अस्पताल में नारायणी देवी (30 वर्षीय) के पेट से छह किलो का ट्यूमर चिकित्सकों ने लेप्रोस्कोपी के माध्यम से निकाला है. अस्पताल के सर्जन डॉ आशीष मोदी ने बताया कि महिला पेट में गोला की शिकायत लेकर ओपीडी में आयी थी.
महिला का जब अल्ट्रासाउंड किया गया, तो पता चला कि उसके पेट में मांस जैसा गोला है. यह गोला गर्भाशय से सटा हुआ था. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह ठीक है. अाॅपरेशन में डॉ आशीष मोदी के अलावा एनेस्थिसिया से डॉ एके सिन्हा ने सहयोग किया.
तिलैया के बच्चे का सफल ऑपरेशन
राज अस्पताल में ही तिलैया के नौ वर्षीय रामू कुमार का भी डॉ आशीष मोदी ने सफल इलाज किया है. बच्चा लीवर में सूजन की समस्या से पीड़ित था. तिलैया में कई चिकित्सकों को दिखाने के बाद उसे फायदा नहीं हुआ. अल्ट्रासाउंड में पता चला कि तीन से चार बड़े-बड़े आकार वाला सिस्ट है. यह जटिल ऑपरेशन था, क्योंकि ऐसा ऑपरेशन पेट व लीवर को खोल कर किया जाता है. इतनी कम उम्र में ऐसी बीमारी भी अत्यंत दुर्लभ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement