Advertisement
झारखंड : जामताड़ा व हजारीबाग हुए ओडीएफ 15 अप्रैल तक हो जायेंगे और चार जिले…जानें
सुनील चौधरी रांची: 26 जनवरी 2018 से आरंभ हुआ स्वच्छता संकल्प अभियान 25 मार्च को पूरा हो गया. इन दो माह में राज्य भर में रिकार्ड 3.35 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा यह अभियान आरंभ किया गया था. विभाग की सचिव आराधना पटनायक […]
सुनील चौधरी
रांची: 26 जनवरी 2018 से आरंभ हुआ स्वच्छता संकल्प अभियान 25 मार्च को पूरा हो गया. इन दो माह में राज्य भर में रिकार्ड 3.35 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा यह अभियान आरंभ किया गया था. विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बताया कि 26 जनवरी से 25 फरवरी तक पहला चरण संपन्न हुआ था. इस दौरान 2.10 लाख शौचालय बने. इसकी सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने एक माह और बढ़ा दिया.
जिसमें 1.25 लाख शौचालय बने. इस दौरान कम शौचालय बनने की वजह श्रीमती पटनायक बताती हैं कि मार्च महीने में होली, सरहुल और रामनवमी का अवकाश भी रहा. जिसके कारण प्रशासन का ध्यान विधि-व्यवस्था की ओर ज्यादा रहा. फिर पूर्व में औसतन 70 हजार शौचालय प्रति माह बनते थे. इस तुलना में एक माह में 1.25 लाख शौचालय बनना भी बड़ी उपलब्धि है.
लोहरदगा, रामगढ़ और कोडरमा हो चुके हैं ओडीएफ
श्रीमती पटनायक ने बताया कि स्वच्छता संकल्प अभियान की बड़ी उपलब्धि यह रही कि इन दो माह में जामताड़ा और हजारीबाग जिले खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गये हैं. लातेहार, खूंटी, सिमडेगा और देवघर भी 15 अप्रैल तक ओडीएफ हो जायेंगे. पूर्व में लोहरदगा, रामगढ़ और कोडरमा ओडीएफ घोषित किये जा चुके हैं. इस तरह झारखंड में 15 अप्रैल तक कुल नौ जिले ओडीएफ हो जायेंगे.
छह माह में बनाने होंगे 12.50 लाख शौचालय
उल्लेखनीय है कि पूरे झारखंड को ओडीएफ करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो अक्तूबर 2018 तक निर्धारित किया गया है. इस समय तक कुल 12.50 लाख शौचालय बनाने हैं, तब जाकर झारखंड ओडीएफ हो सकेगा.
यानी प्रत्येक माह दो लाख से अधिक शौचालय बनाने होंगे. विभाग की सचिव कहती हैं कि लक्ष्य बड़ा है, पर कठिन भी नहीं है. जिलों के पदाधिकारियों ने स्वच्छता संकल्प अभियान के दौरान फरवरी माह में जिस मोड में काम किया, उसी मोड में काम करते रहें तो अक्तूबर तक लक्ष्य हासिल हो जायेगा.
50 हजार रानी मिस्त्री ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
स्वच्छता संकल्प अभियान में झारखंड की लगभग 15 लाख महिलाओं ने संगठित होकर दो माह का स्वच्छता संकल्प अभियान चलाया है. इस अभियान में करीब एक लाख सखी मंडल शामिल हुए. जिसमें 14 लाख महिलाएं हैं, 2000 महिला पंचायत प्रतिनिधि, 29000 जलसहिया, 10000 महिला स्वच्छता ग्राही तथा 50000 महिला राजमिस्त्रियों जिसे रानी मिस्त्री कहा जाता है, ने मिल कर इस अभियान को सफल बनाया है.
श्रीमती पटनायक कहती हैं कि रानी मिस्त्री के अाने से नये सिरे से एक स्किल डेवलप हुआ है. अब राजमिस्त्री के साथ-साथ रानी मिस्त्री न केवल शौचालय बना रही हैं, बल्कि आनेवाले समय में वे घरों का निर्माण भी करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement