रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सेवा भाव हम सबों के संस्कार में है. यह देश की प्राचीन परंपरा रही है. सेवा भारती संस्था समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभा रही है. झारखंड की महिलाएं बहुत ही मेहनती एवं सरल होती हैं. रेडी टू इट कार्यक्रम अब महिलाएं ही चलायेंगी. महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा रेडी टू इट कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा. राज्य में गरीबी उन्मूलन के लिए छोटी-छोटी योजनाएं चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं से जुड़ कर लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे. सभी सेक्टरों में रोजगार सृजन करना सरकार की प्राथमिकता है.
Advertisement
अब महिलाएं चलायेंगी रेडी टू इट कार्यक्रम : मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सेवा भाव हम सबों के संस्कार में है. यह देश की प्राचीन परंपरा रही है. सेवा भारती संस्था समाज के विकास में अपनी महती भूमिका निभा रही है. झारखंड की महिलाएं बहुत ही मेहनती एवं सरल होती हैं. रेडी टू इट कार्यक्रम अब महिलाएं ही चलायेंगी. महिला […]
श्री दास शनिवार को जोन्हा के गुड़ीडीह में सेवा भारती के बहुआयामी सेवा प्रकल्प सेवा धाम का परिभ्रमण एवं अवलोकन कार्यक्रम में बोल रहे थे. सीएम श्री दास ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे रोजगारों से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है. वनोपज को रोजगार का साधन बनाया जा सकता है.
लाह उत्पादन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन, अंडा उत्पादन इत्यादि से आत्मनिर्भर बना जा सकता है. राज्य के 57 लाख परिवार को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जायेगा. सेवा भारती की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के विकास में संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं. सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर सेवा भारती राज के विकास के लिए प्रयास कर रही है. वर्ष 2022 तक स्वस्थ झारखंड, सुंदर झारखंड बनाना सरकार का लक्ष्य है. मौके पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, विधायक रामकुमार पाहन, सेवा भारती के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश केजरीवाल, उपाध्यक्ष चतुर्भुज खेमका, कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर मिश्रा व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement