Advertisement
प्रत्याशी सिर्फ वादा ही नहीं करें, बल्कि काम भी करें
रांची : रांची नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर की चौपाल शुक्रवार को वार्ड नंबर-7 के मंडा पूजा स्थल गाड़ी हाेटवार में लगायी गयी. चौपाल में प्रत्याशियों के साथ-साथ वार्ड के आमलोगों ने भी शिरकत की. खास बात यह रही कि चौपाल में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी. चर्चा के दौरान वार्ड की […]
रांची : रांची नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रभात खबर की चौपाल शुक्रवार को वार्ड नंबर-7 के मंडा पूजा स्थल गाड़ी हाेटवार में लगायी गयी. चौपाल में प्रत्याशियों के साथ-साथ वार्ड के आमलोगों ने भी शिरकत की. खास बात यह रही कि चौपाल में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी.
चर्चा के दौरान वार्ड की वर्तमान पार्षद ने अपनी उपलब्धियां गिनायीं. वहीं, वार्ड की महिला प्रत्याशी ने लोगों से विकास तेज करने का वादा किया. इधर, लोगों ने वार्ड की मूलभूत समस्या सड़क, बिजली, पानी सफाई और आवास के बारे में बताया. महिलाओं का कहना था कि उनके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सड़क की है. नाली का निर्माण नहीं होने से नाली का पानी सड़क पर आ जाता है. जिनका घर पहले से पक्का था, उसी को दाेबारा लाभ मिला. गरीब को आवास नसीब नहीं हुआ. प्रत्याशी सिर्फ वादा ही नहीं करें, बल्कि काम भी करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement