28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक्का प्लांट ठप, दिन भर पानी के लिए तरसती रही राजधानी

फूटा आक्रोश. आठ घंटे तक चला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला राजधानी रांची के 75 फीसदी हिस्से को बुधवार को दिन भर पानी नसीब नहीं हुआ. क्योंकि, पेयजल व स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल रुक्का के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक पानी सप्लाई को […]

फूटा आक्रोश. आठ घंटे तक चला आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला

राजधानी रांची के 75 फीसदी हिस्से को बुधवार को दिन भर पानी नसीब नहीं हुआ. क्योंकि, पेयजल व स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल रुक्का के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक पानी सप्लाई को ठप कर दिया था. वेतनमान और मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने प्लांट के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था, जिसकी वजह से जलापूर्ति नहीं हो सकी. इधर, दिन भर शहर के लोग पानी के लिए परेशान रहे. विभाग द्वारा किसी तरह वार्ता कर दोपहर तीन बजे के करीब प्लांट को चालू किया गया. समाचार लिखे जाने तक कुछ इलाकों में अांशिक रूप से जलापूर्ति हो सकी थी.
रांची/ओरमांझी : पेयजल व स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य अवर प्रमंडल रुक्का के आउटसोर्सिंग 41 कर्मियों को 2014-15 का पूर्ण बकाया और 2017-18 का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. इससे कर्मचारी नाराज हैं. इस संबंध में विभाग द्वारा 26 फरवरी को आउटसोर्सिंग कर्मियों के साथ बैठक की थी. उसमें विभाग के अधिकारियों ने 20 मार्च तक बकाया मानदेय का भुगतान कर देने का अाश्वासन दिया था, लेकिन तय तिथि पर कर्मचारियों को उनका बकाया नहीं मिला. इससे नाराज कर्मचारियों ने बुधवार सुबह प्लांट को ठप कर दिया.
दोपहर दो बजे के करीब प्लांट के एसइ प्रभात कुमार ने कर्मचारियों से वार्ता करने पहुंचे. उन्होंने 22 मार्च को दोपहर तीन बजे तक पांच माह का मानदेय भुगतान करने और वर्ष 2014-15 का बकाया मानदेय अगस्त तक देने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद आउटसोर्सिंग कर्मी मुख्य गेट से हट गये. लेकिन, उन्होंने निर्णय लिया कि जब तक पूरे मानदेय का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. आंदोलन खत्म होने के बाद भी कर्मचारियों ने काम नहीं किया. बाद में विभाग के अभियंताओं ने ही किसी तरह प्लांट को चालू कराया, जिसके बाद आपूर्ति आरंभ हो सकी. उधर, कर्मचारियों ने कहा कि पानी को ठीक तरह से फिल्टर किये बिना ही जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है.
संकट अभी टला नहीं है
कर्मचारियों ने खत्म कर दिया आंदोलन, लेकिन कहा : मानदेय मिलने तक काम पर नहीं लौटेंगे
इंजीनियरों ने खुद ही चालू किया प्लांट, कर्मचारी बोले : बिना फिल्टर किये ही हो रही है जलापूर्ति
इन इलाकों को नहीं मिला पानी :रातू रोड, मेन रोड,हिंदपीढ़ी, कोकर, सरकुलर रोड, वर्द्धमान कंपाउंड, लालपुर, बहुबाजार, चुटिया, चर्च रोड, क्लब रोड, रेलवे, एमइएस में जलापूर्ति नहीं हुई.
विभाग के अधिकारी मजदूर का काम कर रहे हैं. यदि आउटसोर्सिंग कर्मी काम पर नहीं लौटे, तो रांची शहर के विभिन्न भागों में जलापूर्ति सही रूप से नहीं हो पायेगी. बिना फिल्टर किये ही पानी की सप्लाई शहर में की जा रही है.
सरदीप, आउटसोर्सिंग कर्मी
कर्मचारियों ने पूरे प्लांट को ठप
करा दिया था. इस कारण शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकी. दोपहर बाद
जलापूर्ति आरंभ कर दी गयी है. कर्मचारियों से बात की गयी है. गुरुवार से शहर में जलापूर्ति सामान्य रूप से होगी.
तनवीर अख्तर, अभियंता प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें