17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में इस बार 40 हजार बच्चे हुए शामिल

रांची : जैक की ओर से ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी. जिला प्रशासन की तरफ से बनाये गये नियंत्रण कक्ष और परीक्षा कोषांग में अंतिम दिन किसी के निष्कासित होने की कोई सूचना नहीं है. राजधानी में 40 हजार बच्चों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी है. अंतिम […]

रांची : जैक की ओर से ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी. जिला प्रशासन की तरफ से बनाये गये नियंत्रण कक्ष और परीक्षा कोषांग में अंतिम दिन किसी के निष्कासित होने की कोई सूचना नहीं है. राजधानी में 40 हजार बच्चों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी है. अंतिम दिन संस्कृत विषय की परीक्षा 97 केंद्रों पर हुई. इसमें 30253 विद्यार्थी शामिल हुए.

वहीं 452 बच्चे अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से व्यापक तैयारी की गयी थी. उन्होंने बताया कि इस बार 40 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा को लेकर किराये पर सीसीटीवी लगाया गया था. अन्य वर्षों की तुलना में कदाचार की सूचनाएं भी इस बार कम आयी हैं. रांची जिले में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं निष्कासित होनेवाले बच्चों की संख्या 50 से कम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें