रिम्स के दूसरे तल्ले पर कार्डियोलॉजी विंग में भर्ती हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
Advertisement
लालू को बाहर भेजने के लिए दिया गया आवेदन
रिम्स के दूसरे तल्ले पर कार्डियोलॉजी विंग में भर्ती हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रांची : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद को एम्स या अन्य अस्पताल में भेजने के लिए अनुमति संबंधी आवेदन जेल प्रबंधन ने सरकार के पास भेजा है़ जेल अधीक्षक अशोक चाैधरी ने बताया कि अनुमति मिलते ही लालू प्रसाद को बेहतर […]
रांची : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद को एम्स या अन्य अस्पताल में भेजने के लिए अनुमति संबंधी आवेदन जेल प्रबंधन ने सरकार के पास भेजा है़ जेल अधीक्षक अशोक चाैधरी ने बताया कि अनुमति मिलते ही लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा जायेगा़ इसके साथ ही गार्ड के लिए भी जेल प्रबंधन ने रांची पुलिस के पास आवेदन दिया है़ गौरतलब है कि अदालत ने लालू को बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल में भेजने की अनुमति दी थी. उसके बाद मेडिकल बोर्ड ने भी इसकी अनुशंसा की थी़ गौरतलब है कि लालू की बाइपास सर्जरी मुंबई के अस्पताल में हुई थी. साथ ही एम्स में भी इलाज कराया था़ ऐसे में माना जा रहा है कि लालू को बेहतर इलाज के लिए दोनों अस्पतालों में से किसी एक में भेजा जा सकता है़
रांची कार्डियोलॉजी विंग में भर्ती लालू प्रसाद से बुधवार को कोई नहीं मिल सका. पुलिस की सख्ती के कारण कोई कार्यकर्ता मिलने की कोशिश नहीं कर सका. हालांकि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में घूमते रहे. मालूम हो कि दूसरे तल्ले पर जहां लालू भर्ती हैं वहां सिर्फ मरीज के परिजन व स्वास्थ्य कर्मियों (जिनकी ड्यूटी है) को जाने की अनुमति थी़ गौरतलब है कि मंगलवार को जेल मैनुअल का हवाला देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को भी लालू से मिलने नहीं दिया गया था.
लालू संग सेल्फी के लिए घंटों खड़ी रही नर्सिंग स्टूडेंट: इस बीच सुबह से ही कुछ नर्सिंग स्टूडेंट लालू प्रसाद से मिलने के लिए परेशान थीं. वह लालू के साथ सेल्फी लेना चाहती थीं. प्रवेश द्वार पर कई बार पुलिसकर्मियों से अनुमति मांगी, लेकिन सभी को रोक दिया गया. आखिरकार घंटों खड़े रहने के बाद छात्राएं निराश होकर लौट गयीं.
रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बुधवार को आरसी 38ए/96, दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अजीत कु.वर्मा, अरुण कु. सिंह, विमलकांत दास, गोपीनाथ दास, डॉ केके प्रसाद अौर डॉ मनोरंजन प्रसाद की सजा के बिंदु पर बहस हुई. कुछ ने कहा कि उन्हें बीमारी है, इसलिए सजा कम से कम दी जाये. वहीं कुछ ने कहा कि वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं. लालू रिम्स में भर्ती हैं इस वजह से उपस्थित नहीं हो पाये. उनके अधिवक्ता ने अदालत में उनके अस्वस्थ होने से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा की है. गुरुवार और शुक्रवार को शेष दोषियों की सजा के बिंदु पर बहस होगी. संभावना जतायी गयी है कि 23 मार्च को फैसला सुनाया जा सकता है.
आरसी 47 में गवाही दर्ज : चारा घोटाला से जुड़े एक अन्य मामले (आरसी 47ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सीबीआइ की अोर से गुजरात आरटीअो ऑफिस के इंस्पेक्टर एसएस यादव अौर पालनपुर (गुजरात) के एएसआइ डीसी टंडेल की गवाही दर्ज की गयी. यादव ने बताया कि उनके कार्यालय से उन वाहनों से संबंधित सूचना सीबीआइ द्वारा मांगी गयी थी, जिसमें पशुपालन विभाग (तत्कालीन) में आपूर्तिकर्ताअों के द्वारा पशु अौर चारा की ढुलाई की गयी थी. वहीं टंडेल ने बताया कि जिस वाहन की सूचना सीबीआइ ने मांगी, वह उनके कार्यालय से निबंधित नहीं है. दोनों गवाहों से मामले के आरोपी त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित अन्य ने प्रतिपरीक्षण (क्रॉस) किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement