22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड मिथिला मंच ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया

रांची : झारखंड मिथिला मंच ने मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिये जाने की खुशी में मुख्यमंत्री को पाग व दोपटा देकर सम्मानित किया. मंच ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया अौर कहा कि इसी तरह उनका हमेशा सहयोग मिथिला भाषा भाषी लोगों को मिलता रहे. मंच ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह […]

रांची : झारखंड मिथिला मंच ने मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिये जाने की खुशी में मुख्यमंत्री को पाग व दोपटा देकर सम्मानित किया. मंच ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया अौर कहा कि इसी तरह उनका हमेशा सहयोग मिथिला भाषा भाषी लोगों को मिलता रहे. मंच ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह व श्रम मंत्री राज पलिवार को भी सम्मानित किया. मौके पर श्रीपाल झा, विवेकानंद झा, डाॅ कृष्ण मोहन झा, अमरनाथ झा, मनोज मिश्र, संतोष झा, नंदू झा, प्रदीप चौधरी आदि थे.

मैथिली मंच ने स्वागत किया : रांची. झारखंड मैथिली मंच ने मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिये जाने के निर्णय का स्वागत किया है. मंच ने इसके लिए राज्य में मैथिली भाषा के संवर्धन हेतु कार्यरत संस्थाओं, मैथिली भाषियों, मुख्यमंत्री व राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है. सदस्यों ने कहा कि सरकार ने अपने वादे पूरे किये. सदस्यों ने इस खुशी में विद्यापति दलान पर महाकवि विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद विद्यापति चौक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में अध्यक्ष अरुण झा, महासचिव भारतेंदु झा, जयंत झा, सुबोध चौधरी, काशीनाथ झा, अभय कुमार झा, कृष्ण कुमार झा, प्रेमचंद्र झा, संतोष मिश्रा, सुमन ठाकुर , सुजीत झा, अशोक झा, धर्म नारायण मिश्रा, नर्मदेश्वर झा,नरेश झा आदि उपस्थित थे.
मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलने से पुरानी मांग पूरी हुई. मैथिली प्राचीन भाषा है. इसकी अपनी लिपि है. झारखंड में काफी संख्या में मैथिली बोलने वाले लोग रहते हैं. मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलने से इसे और बढ़ावा मिलेगा.
कालीनाथ झा, सेवानिवृत्त शिक्षक
मैथिली को काफी पहले ही द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिल जाना चाहिए. स्कूलों में मैथिली की पढ़ाई शुरू की जाये. मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद.
अमरनाथ झा, समन्वयक,
झारखंड मिथिला मंच
मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिलने से राज्य में मैथिली के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिलेगा. झारखंड मिथिला मंच इसके लिए राज्य सरकार के प्रति आभार जताता है. मंच काफी दिनों से इसकी मांग कर रहा था.
कृष्ण माेहन झा
झारखंड में काफी दिनों से मैथिली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग की जा रही थी. राज्य सरकार ने मिथिलांचल के लोगों की यह मांग पूरी कर दी है. राज्य में मैथिली भाषा की पढ़ाई भी शुरू की जाये. इसके लिए सरकार को बधाई.
कमलदेव मिश्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें