-पिछले तीन माह से काडियक प्रॉब्लम से गंभीर रूप से थे ग्रसित
-बूढ़ा पहाड़ पर ही हुई मौत, पुलिस मुख्यालय को मिली सूचना -छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार में भी पचास लाख रुपये का है इनाम
वरीय संवाददाता, रांची : एक लाख रुपये केे इनामी और प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य देवकुमार सिंह उर्फ अरविंद उर्फ निशांत की मौत हो गयी है. मौत की वजह इनका पिछले तीन महीनों से काडियक प्रॉब्लम से गंभीर रूप से बीमार होना बताया जा रहा है. इनकी मौत की सूचना पुलिस सूत्रों ने की है. पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों तक भी यह सूचना पहुंची है. हालांकि अरविंद के शव को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. यही वजह है कि मुख्यालय के अधिकारी खुले तौर पर अरविंद के मौत की बात बताने को तैयार नहीं है. लेकिन ऑफ द रिकार्ड वरीय पुलिस अफसर ने इस बात को कबूल किया कि अरविंद की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गयी है. मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के सुकुलचाक का मूल निवासी यह शख्स पटना विश्वविद्यालय से स्नातोकोत्तर है. इनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका है, जिसका नाम प्रभावती है. इसकी संलिप्ता नक्सलियों को लेवी पहुंचाने में पायी गयी थी. उसे 2012 में गिरफ्तार किया गया था. अरविंद लंबे समय से बूढ़ा पहाड़ को अपना ठिकाना बनाया हुआ था. संगठन में इनकी भूमिका किंगपीन की थी. इनके मर जाने से माओवादी संगठन को गहरा झटका लगा है. संगठन में अरविंद के अलावा प्रशांत बोस, मिसिर बेसरा और सुधाकरण पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है. अरविंद पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार में भी पचास लाख रुपये का इनाम है.
इनसेट :
संगठन के किंगपीन थे :
बाक्स :
इआरबी कंपनी की देखरेख में रहा था अरविंद :
इआरबी कंपनी की सुरक्षा में बूढ़ा पहाड़ पर अरविंद रह रहा था. इसमें हैं आंध्र और बिहार के कई नक्सली शामिल हैं. इनमें सैक सदस्यों में बिरसाय, मनीष यादव, उमेश यादव उर्फ बिमल उर्फ राधेश्याम, 25 लाख की इनामी नीलिमा, वश्विनाथ उर्फ संतोष, इसकी पत्नी पूनम, नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय, अश्विन, मेघनाथ सिंह खरवार, अनिल तुरी, शीतल मोची, अमन गंझू उर्फ अनिल गंझू, गंगा उरांव, बिरसू खेरवार, आकाश नगेसिया, अली, विजय यादव, सोमारू उरांव, हरिदास नगेशिया, नेशनल भोक्ता उर्फ संजीव, बहिरा उर्फ नागेंद्र उरांव, सोमारू विरिजिया, रवि गंझ, कुंदन खेरवार, सोमा विरंजिया, विनीता उरांव, सूरजनाथ खेरवार, दशरथ सिंह खेरवार, कांति नगेशिया, कविता उरांव, सारो खेरवार, शिवन खेरवार, पिंटू यादव,अजय उरांव, महेश खेरवार, उमा उरांव, भगत खेरवार उर्फ बालक, विष्णु दयाल नगेसिया, भगत खेरवार उर्फ बालक, रामजीत नगेसिया, मारकुश नगेसिया और संतु उर्फ संतोष भुईयां शामिल हैं. बाक्स ::
इआरबी कंपनी के पास कौन-कौन से हथियार
एके-47 चार, एम16 रायफल एक, एलएमजी एक, 7.62 एमएम 15, इनसास 20,
एसएलआर 11, सेमी अॉटोमेटिक रायफल 03, .303 रायफल 13, .315 रायफल 23, कार्बाइन 07, पिस्टल 04 और मोर्टार 02.
कोट ::
प्रतिबंधित माओवादी संगठन को पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ रुपये का इनामी अरविंद के काडियक प्रॉब्लम के कारण मारे जाने की सूचना मिली है. उसका बॉड़ी बरामद नहीं हुआ है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
-आशीष बत्रा, आइजी अभियान सह प्रवक्ता, झारखंड