Advertisement
एचइसी में अब कर्मियों को दिया जायेगा लक्ष्य
रांची : एचइसी प्रबंधन ने चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्पादन लक्ष्य को समय पर पूरा करने योजना बनायी है. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 समाप्त होने के बाद इस योजना को लागू कर दिया जायेगा. इस योजना तहत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को हर माह एक लक्ष्य दिया जायेगा. […]
रांची : एचइसी प्रबंधन ने चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में उत्पादन लक्ष्य को समय पर पूरा करने योजना बनायी है. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 समाप्त होने के बाद इस योजना को लागू कर दिया जायेगा.
इस योजना तहत प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को हर माह एक लक्ष्य दिया जायेगा. उस लक्ष्य को जल्द पूरा करने में अगर संसाधन की कोई कमी आती है, तो उसे भी तत्काल दूर कर लिया जायेगा. हर 15 दिन बाद प्लांट स्तर पर कार्य की समीक्षा की जायेगी.
जो कर्मी अपने लक्ष्य को समय पर पूरा करेंगे, उन्हें प्रबंधन पुरस्कृत भी करेगा. अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन का सबसे ज्यादा ध्यान प्रोजेक्ट डिवीजन पर होगा. प्रोजेक्ट डिवीजन को मिलने वाले कार्य अगर समय पर पूरा होगा, तो प्रबंधन को कार्यादेश देने वाली संबंधित कंपनी को विलंब चार्ज नहीं देना होगा और कंपनी का भरोसा भी एचइसी पर और बढ़ेगा. पूर्व में कर्मी वित्तीय वर्ष समाप्त होने के अंतिम चार माह में पूरा जोड़ लगाते थे, जो अब पूरे वर्ष करना होगा. अगर कोई कर्मी अपने कार्य में लापरवाही करता है, तो उसे दंडित भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement