22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई नगाड़ा के साथ तो कोई ताशा पार्टी लेकर पहुंचा नामांकन भरने

रांची : नामांकन करने के लिए सोमवार को वार्ड नं 18 की प्रत्याशी भारती मुंडा पारंपरिक परिधान में महिलाओं के दल के साथ समाहरणालय पहुंची थी. नामांकन कार्यक्रम में उनके समर्थक नगाड़ा व ढोल लेकर आये थे. समाहरणालय भवन से दूर ही सभी खड़े हो गयेे. इसके बाद श्रीमती मुंडा ने समर्थकों के साथ समाहरणालय […]

रांची : नामांकन करने के लिए सोमवार को वार्ड नं 18 की प्रत्याशी भारती मुंडा पारंपरिक परिधान में महिलाओं के दल के साथ समाहरणालय पहुंची थी. नामांकन कार्यक्रम में उनके समर्थक नगाड़ा व ढोल लेकर आये थे.
समाहरणालय भवन से दूर ही सभी खड़े हो गयेे. इसके बाद श्रीमती मुंडा ने समर्थकों के साथ समाहरणालय भवन में जाकर नामांकन किया. चुनाव में उप महापौर प्रत्याशी के लिए नामांकन करने प्रेम कुमार सिंह भी बैंड बाजा के साथ आये थे. इसके अलावा वार्ड नं चार की पार्षद हुस्ना आरा तथा वार्ड 16 की पार्षद नाजिमा रजा परिजनों संग, वार्ड 33 के पार्षद अशोक यादव समर्थकों के संग, वार्ड 31 की पार्षद प्रत्याशी रश्मि चौधरी समर्थकों के साथ पहुंची थीं.
सुरेंद्र ने नामांकन भरा: निगम चुनाव के लिए वार्ड 31 से सुरेंद्र साहू ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. वह इससे पूर्व भी वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं.
वार्ड नं प्रत्याशियों के नाम
तीन बसंती लकड़ा व आदर्श राय
चार हुस्ना आरा, प्रियंका घोष,
सत्यम सत्यदर्शी व रितेश कुमार
पांच उषा देवी
आठ मोनी जायसवाल
10 अशोक कुमार
11 संजीव सुमन
13 अनिता तिग्गा
15 जेरमिन टोप्पो
16 नाजिमा रजा
18 भारती मुंडा
19 रश्मि खलखो
वार्ड नं प्रत्याशियों के नाम
20 राजेश सिन्हा
21 कृष्ण कुमार व मो एहतेशाम
27 राजू वर्मा व अनीक कुमार
28 रश्मि चौधरी
31 अशोक यादव, सुरेंद्र कुमार, विमल
32 सीमा सिंह
34 सूरज तिर्की व ननकू तिर्की
35 सोमा लिंडा
37 लक्ष्मी बाड़ा, परमेश्वर सिंह ओमप्रकाश
38 शैलेंद्र कुमार
39 मालती सिंह, संजय कुमार व वेदप्रकाश
40 श्याम कुमार व किरण कुमार
वार्ड नं प्रत्याशियों के नाम
41 उर्मिला यादव व कुसुम देवी
42 रामभजन सिंह
43 अनिल कुमार सिंह
45 माधवी देवी
46 देवंती देवी, रीना जमुआर, सुषमा देवी
48 संजय मिंज
49 अनीता देवी, पूनम देवी व रिंकी राय
50 कुसुम पांडेय,रीना देवी व सहोदरी टोप्पो
51 असरेन केरकेट्टा
52 रमेश नायक व सुरेश कुमार
(इसके अलाव बुंडू नगर निकाय में उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार विद ने नामांकन दाखिल किया.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें