19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बार काउंसिल चुनाव की मतगणना शुरू, उम्मीदवारों ने किया हो-हंगामा

अनसील्ड बैलेट बॉक्स को लेकर उम्मीदवारों ने किया हो-हंगामा रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव की मतगणना सोमवार से शुरू हो गयी. मतगणना काउंसिल मुख्यालय प्रांगण में शुरू किया गया. मतगणना कार्य में झारखंड विधानसभा के विशेषज्ञ कर्मियों (प्राथमिकतावाले मतों की गिनती) को लगाया गया है. बरही के बूथ की मतगणना पूरी […]

अनसील्ड बैलेट बॉक्स को लेकर उम्मीदवारों ने किया हो-हंगामा
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पंचवर्षीय चुनाव की मतगणना सोमवार से शुरू हो गयी. मतगणना काउंसिल मुख्यालय प्रांगण में शुरू किया गया.
मतगणना कार्य में झारखंड विधानसभा के विशेषज्ञ कर्मियों (प्राथमिकतावाले मतों की गिनती) को लगाया गया है. बरही के बूथ की मतगणना पूरी कर ली गयी. यहां 23 मत पड़े थे. इसके बाद कोडरमा के बूथ का बैलेट बॉक्स खोला गया. मतगणना जारी थी. प्रारंभ में मतगणननाकर्मियों द्वारा सीलबंद बैलेट बॉक्स को खोला गया. मत पत्रों का बंडल बनाया गया.
इससे पूर्व शुरू में अनसील्ड बैलेट बॉक्स को लेकर हो-हंगामा होने लगा. हंगामे के बीच कुछ उम्मीदवार स्ट्रांग रूम में प्रवेश कर गये. वहां बिना सील किये कुछ बैलेट बॉक्स देखा. इसके बाद उम्मीदवारों ने मतगणना का विरोध करना शुरू कर दिया.
गड़बड़ी का आरोप लगाया. वाद-विवाद के बीच रिटर्निंग अॉफिसर कुमार गणेश दत्त ने उम्मीदवारों की शंकाअों को दूर करने का प्रयास किया. सील बैलेट बॉक्स व बिना सील बैलेट बॉक्स को दिखाया गया. यह बताने का प्रयास किया गया कि जो बैलेट बॉक्स सील नहीं थे, उसमें चुनाव से संबंधित बाहरी कागजात रख कर संबंधित एसोसिएशन को सील करने की जिम्मेवारी दी गयी थी.
मतपत्र वाले बैलेट बॉक्स को काउंसिल के चुनाव पदाधिकारियों ने सील किया था. काउंसिल मुख्यालय में पूरी सुरक्षा में सील बैलेट बॉक्स को रखा गया. किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं हुई है. सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. काउंसिल के 25 सदस्यों के चयन के लिए 15 मार्च को मतदान संपन्न हुआ था. चुनाव मैदान में 127 उम्मीदवार खड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें