28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आरएसएस ने मनाया प्रतिपदा उत्सव, स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रांची महानगर की ओर से रविवार को प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इसमें लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. जिला स्कूल मैदान से स्वयंसेवकों ने पथसंचलन किया. इसमें रांची महानगर के 675 स्वयंसेवक शामिल हुए. स्वयंसेवक जिला स्कूल परिसर से पथ संचलन करते हुए थड़पखना, जेल रोड, न्यूक्लियस मॉल, कचहरी […]

रांची : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रांची महानगर की ओर से रविवार को प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इसमें लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. जिला स्कूल मैदान से स्वयंसेवकों ने पथसंचलन किया.
इसमें रांची महानगर के 675 स्वयंसेवक शामिल हुए. स्वयंसेवक जिला स्कूल परिसर से पथ संचलन करते हुए थड़पखना, जेल रोड, न्यूक्लियस मॉल, कचहरी चौक व शहीद चौक होते वापस जिला स्कूल लौटे. स्वयंसेवकों के साथ घोष बैंड भी चल रहा था.
इसके बाद परिसर में क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर का बौद्धिक हुआ. उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष व हिंदू समाज के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. देश के अलग-अलग हिस्सों में आज के दिन नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आज के दिन से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. वहीं, इसी दिन संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी हुआ था.
उन्होंने कहा कि भारत प्राचीन व दिशा देने वाला देश रहा है. सांस्कृतिक विरासत इसकी पहचान रही है. परंतु हजारों वर्षों की गुलामी व संघर्ष में हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को भूल गये थे और एक जनवरी को नववर्ष मनाना शुरू कर दिये. हमें हिंदू काल गणना के आधार पर नववर्ष मनाना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह वैज्ञानिक है.
पूजा से लेकर शुभ कार्य हम हिंदू काल गणना के रूप में मनाते हैं, तो फिर नववर्ष भी इस काल गणना के रूप में मनाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ एमपी सिंह ने स्वयंसेवकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. मौके पर पवन मंत्री, प्रांत प्रचारक रविशंकर समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें