Advertisement
लकड़ी उतरवा कर वाहन छोड़ा
ग्रामीणों ने लकड़ी लदा वाहन वन विभाग को सौंपा था बुढ़मू : क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अवैध लकड़ी लदे वाहन को पकड़ कर वन विभाग को सौंपने व वन विभाग द्वारा उक्त वाहन को छोड़ देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मक्का जंगल में सड़क निर्माण को लेकर राजवीर कंस्ट्रक्शन द्वारा किनारे […]
ग्रामीणों ने लकड़ी लदा वाहन वन विभाग को सौंपा था
बुढ़मू : क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा अवैध लकड़ी लदे वाहन को पकड़ कर वन विभाग को सौंपने व वन विभाग द्वारा उक्त वाहन को छोड़ देने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार मक्का जंगल में सड़क निर्माण को लेकर राजवीर कंस्ट्रक्शन द्वारा किनारे के सखुआ पेड़ों को उखाड़ा गया था. आरोप है कि इन पेड़ों को वन विभाग के कर्मियों द्वारा लकड़ी माफिया के पास बेच दिया गया. जब ग्रामीणों को लकड़ी बेचे जाने की जानकारी मिली, तो वे मक्का जंगल पहुंचे व लकड़ी लदी गाड़ी (जेएच01एबी-6306) को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया. वहीं वन विभाग द्वारा गाड़ी से लकड़ी उतरवा कर गाड़ी को छोड़ दिया गया. मामले को लेकर पनु साहू द्वारा बुढ़मू थाना में आवेदन दिया गया है. मामले में राजवीर कंस्ट्रक्शन के प्रकाश जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों की लिखित सहमति के बाद वन विभाग के गार्ड को सूचना देकर पेड़ को उखाड़ा गया है.
वहीं गार्ड ने बताया कि उसे पेड़ उखाड़ने व बेचे जाने की जानकारी नहीं है. मामले पर वन क्षेत्र पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिये बगैर पेड़ उखाड़ने पर राजवीर कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई की जायेगी. कटे पेड़ का उठाव करनेवाले लकड़ी माफिया व वन विभाग के दोषी कर्मियों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement