सोसो में आजसू पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह
सोनाहातू :राजनीति में सामूहिक सोच को जगह दें. कार्यकर्ता एक उद्देश्य व लक्ष्य निर्धारित करें, ताकि लोगों का विश्वास कायम हो सके. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कही. वे रविवार को राहे प्रखंड के सोसो गांव में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजनीतिक भटकाव खत्म हो चुका है. कार्यकर्ता लोगों के सुख-दुख में शामिल हों. युवा शक्ति को राजनीति की ताकत बनायें
. समारोह के दौरान गांव के नरेंद्र सिंह मुंडा, संबंद मुंडा, उमेश लोहरा व सीताराम महतो के नेतृत्व में झामुमो, कांग्रेस व भाजपा के लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सुदेश ने सभी का स्वागत माला पहना कर किया. समारोह में सिल्ली जिप सदस्य वीणा देवी, जयपाल सिंह, संजय सिद्धार्थ, रंगबहादुर महतो, शंकर बेदिया, प्रकाश सिन्हा, जगन्नाथ मुखर्जी, मंतोष राय, धनंजय महतो, मनोज मेहता, बालेंदू महतो, जानकी देवी, जलेश्वर महतो, बद्रीनाथ साहू, मुखिया रामापति मुंडा, पंसस सुरेश मुंडा, सुभाष महतो आदि उपस्थित थे.