Advertisement
झारखंड : 2018 तक राज्य में उग्रवाद होगा खत्म, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : मुख्यमंत्री रघुवर दास
रांची-घाटशिला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि 2018 के अंत तक राज्य से उग्रवाद का सफाया हो जायेगा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वह घाटशिला के मऊभंडार मैदान में दो आयोजित दिवसीय रंकिणी महोत्सव के उद्घाटन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीआरपीएफ और पुलिस […]
रांची-घाटशिला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि 2018 के अंत तक राज्य से उग्रवाद का सफाया हो जायेगा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वह घाटशिला के मऊभंडार मैदान में दो आयोजित दिवसीय रंकिणी महोत्सव के उद्घाटन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सीआरपीएफ और पुलिस ने अपनी जान की बाजी लगाकर झारखंड से उग्रवाद को खत्म करने का काम किया है. 2018 तक राज्य से उग्रवाद खत्म करने की योजना पर सरकार काम कर रही है.’
उन्होंने घाटशिला की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘यहां जनता की जागरूकता से ही इस क्षेत्र में उग्रवाद खत्म हुआ. क्षेत्र की जनता ने उग्रवाद पर ब्रेक लगाया.’ उन्होंने शांति और स्थिरता को विकास के लिए जरूरी बताया.
मंच से उन्होंने कहा, ‘झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है. पर यह भी सच है कि यहां गरीबी भी है. मैंने मां रंकिणी से कामना की कि झारखंड सवा तीन करोड़ जनता का समृद्ध राज्य बन सके.’
अनुशासन बनाये रखें, ताकि त्योहारों में पुलिस का पहरा न हो
सीएम ने कहा कि अभी रामनवमी, चैती छठ, सरहुल का त्योहार है. पर्व-त्योहार अनुशासन के साथ मनायें, ताकि पुलिस का पहरा नहीं हो. जुलूस में अनुशासन होना चाहिए.
झारखंड में सांस्कृतिक और इको टूरिज्म की अपार संभावना : सीएम ने कहा कि झारखंड में सांस्कृतिक और इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.
इस पर काम हो रहा है. यहां एमपी, एमएलए के प्रयास से बंद एचसीएल, यूसीएल की खदानें खुली. कई खुलने के कगार पर है. रंकिणी महोत्सव मना कर झारखंड की संस्कृति को बताने और बचाने का काम सरकार कर रही है. सांस्कृतिक टूरिज्म को बढ़ावा देना ही मकसद है.
यह महोत्सव घाटशिला की नहीं वरण पूरे राज्य का है. समारोह में घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, पोटका विधायक मेनका सरदार, चेयरमैन बुलू रानी सिंह, कोल्हान आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, एसएसपी अनूप बिरथरे, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
111 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
इसके पूर्व मुख्यमंत्री घाटशिला रंकिणी मंदिर गये और पूजा की. उसके बाद मंच पर दीप प्रज्वल्लित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 111 करोड़ की योजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सीएम ने बैलून उड़ाया और कैलेंडर का विमोचन भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement