Advertisement
अव्यवस्था के बीच नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
समाहरणालय में दिन भर रही रांची नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. हालांकि, पहले दिन काफी अव्यवस्था भी दिखी. इस वजह से नामांकन पत्र खरीदने आये अभ्यर्थियों और निर्वाची पदाधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच पहले दिन 248 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई. जबकि, केवल […]
समाहरणालय में दिन भर रही रांची नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी. हालांकि, पहले दिन काफी अव्यवस्था भी दिखी. इस वजह से नामांकन पत्र खरीदने आये अभ्यर्थियों और निर्वाची पदाधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच पहले दिन 248 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई. जबकि, केवल एक प्रत्याशी गोदावरी देवी ने वार्ड नंबर-32 से पार्षद पद के लिए पर्चा दाखिल किया.
रांची : रांची नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार से शुरू हुए नामांकन को लेकर समाहरणालय में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा. दिन भर अभ्यर्थियों का आना-जाना लगा रहा. अभ्यर्थी अपने वार्ड के लिए निर्धारित कमरा ढूंढने में व्यस्त रहे. वे शुल्क समेत नामांकन की पूरी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करते रहे.
नामांकन के लिए रांची समाहरणालय में ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी में कुल 12 कमरे बनाये गये हैं. निर्धारित समय के अनुसार दिन के 11 बजे सभी कमरों में निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी पहुंच चुके थे. इसके साथ ही फॉर्म खरीदने के लिए अभ्यर्थी भी पहुंचने लगे थे.
लेकिन, कई कमरों में बिजली की व्यवस्था नहीं थी. वहीं, कई जगहों पर एनआर शीट नहीं पहुंचाया गया था. एनआर सीट के नहीं होने के कारण कई कमरों में काफी देर तक रसीद नहीं काटी जा सकी थी. ऐसे में अभ्यर्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. बाद में एनआर शीट मंगवायी गयी, जिसके बाद रसीद काटते हुए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई. समाहरणालय के ब्लॉक-ए के कमरा नंबर जी-2 में जनरेटर का कनेक्शन नहीं होने के कारण अंधेरा छाया रहा. कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर बाद इस कमरे में जनरेटर सुविधा बहाल की गयी.
प्रपत्र छह में त्रुटि
नामांकन पत्र के साथ प्रपत्र 6 भी संलग्न है. शुक्रवार को कई अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र दिये जाने के बाद यह देखा गया है कि प्रपत्र 6 में अंकित किये गये छिद्रण का कॉलम निचले हिस्से में रहने के बजाय पीछे के हिस्से में प्रकाशित कर दिया गया है. प्रपत्र दिये जाने के दौरान कुछ अधिकारियों का ध्यान इस ओर गया, तो असमंजस में पड़ गये. क्योंकि, प्रपत्र के निचले हिस्से में ही छिद्रण का कॉलम होता है और वहीं से काट कर अभ्यर्थी को दिया जाता है. लेकिन, प्रपत्र छह के पिछले हिस्से में छप जाने के कारण उस कॉलम को फॉर्म से काट कर अभ्यर्थियों को कैसे दिया जायेगा? बताया गया कि फॉर्म जमा करते समय छिद्रण वाली कॉलम में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद अभ्यर्थी को देना होता है. फॉर्म से यदि इस भाग को काटा गया तो नामांकन पत्र बीच से फट जायेगा. अधिकारियों ने छिद्रण कॉलम को अलग से फोटो कॉपी लगाकर अभ्यर्थियों को दिया.
नामांकन दाखिल करने वाली पहली प्रत्याशी बनी गोदावरी देवी
नामांकन के पहले दिन प्रपत्र खरीदने वाले लोगों की तुलना में नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या नगण्य रही. जबकि, केवल एक अभ्यार्थी ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड नंबर-32 से गोदावरी देवी नामांकन दाखिल करने वाली पहली प्रत्याशी बनीं. उनके अलावा किसी अन्य अभ्यर्थी ने शुक्रवार को नामांकन नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement