Advertisement
जाम से जूझती रहीं राजधानी की सड़कें
धरना प्रदर्शन ने रोकी शहर की रफ्तार रांची : चुटिया में रांची विश्वविद्यालय के रिटायर्ड क्लर्क अरुण नाग की हत्या के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बहूबाजार चौक करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. इससे कांटाटोली-डोरंडा रोड में आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा. जाम के कारण इस रोड से जानेवाले वाहनों को मेन […]
धरना प्रदर्शन ने रोकी शहर की रफ्तार
रांची : चुटिया में रांची विश्वविद्यालय के रिटायर्ड क्लर्क अरुण नाग की हत्या के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने बहूबाजार चौक करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. इससे कांटाटोली-डोरंडा रोड में आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा. जाम के कारण इस रोड से जानेवाले वाहनों को मेन रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
उधर, मेन रोड में भी पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने एकरा मस्जिद के समीप सड़क जाम कर रखी थी. इससे बहूबाजार की ओर से डायवर्ट किये गये वाहन मेन रोड आते ही जाम में फंस गये. हालत यह थी कि रतन टॉकिज से सुजाता चौक तक जाने में चार पहिया वाहन चालकों को एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा.
उधर, आम दिनों की तुलना में हरमू बाइपास रोड में कुछेक जगहों पर छिटपुट जाम की स्थिति रही. सरकुलर रोड पर भी वाहनों को दबाव देखा गया. फिरायालाल से लालपुर चौक में भी जाम की स्थिति रही.
इसलिए लगता है जाम
मेन रोड में आये-दिन जाम लगता है. इसकी एक वजह यह भी है कि रतन टॉकिज से सुजाता चौक के बीच में एक भी कट नहीं है. अगर किसी को चर्च रोड के अपोजिट जाना हो, तो उसे भी बेवजह सुजाता चौक तक का चक्कर लगाना पड़ता है.
ऐसे वाहन चालकों की संख्या करीब 40 फीसदी होती है. अगर चर्च कंप्लेक्स के पास एक कट पूर्व की तरह खोल दिया जाये, तो सुजाता चौक पर पड़ने वाला लोड काफी कम हो जायेगा. इससे बेवजह जो जाम लग रही है, उससे लोगों को निजात महल जायेगी. वहीं, मेन रोड के जाम से भी सभी को राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement