Advertisement
जंगल व पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो : बाबा बलिआ
रांची : जगतसिंहपुर ओड़िशा से आये विश्वप्रेमी बाबा बालिआ भारत भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने ओड़िशा से बोधगया, दिल्ली, उत्तराखंड, आगरा की यात्राएं की हैं. पिछले दिनों वह रांची आये. यहां पोद्दार धर्मशाला चुटिया में 13 से 15 मार्च तक भक्तों को संबोधित भी किया.शुक्रवार को बाबा बलिआ ने कहा कि झारखंड अौर पूरे विश्व […]
रांची : जगतसिंहपुर ओड़िशा से आये विश्वप्रेमी बाबा बालिआ भारत भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने ओड़िशा से बोधगया, दिल्ली, उत्तराखंड, आगरा की यात्राएं की हैं. पिछले दिनों वह रांची आये. यहां पोद्दार धर्मशाला चुटिया में 13 से 15 मार्च तक भक्तों को संबोधित भी किया.शुक्रवार को बाबा बलिआ ने कहा कि झारखंड अौर पूरे विश्व में जंगल अौर पर्यावरण की सुरक्षा एक अहम मुद्दा है.
झारखंड में जंगलों की सुरक्षा होगी, तभी राज्य का नाम सार्थक होगा. यह दुर्भाग्य है कि सड़क निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ काट डाले जाते हैं. होना तो यह चाहिए कि जितने पेड़ कटते हैं, उससे कहीं अधिक लगाये जायें, पर ऐसा नहीं किया जाता है. बाबा बलिआ ने कहा कि गणतंत्र का देश भारत में जो विपक्षी दल होते हैं, उन्हें विरोधी दल कहा जाता है.
उनका नाम बदल कर प्रस्तावक दल करना चाहिए, क्योंकि विरोधी दल होने से सरकार के सभी कार्यक्रमों का विरोध अौर निंदा करना लोगों का कर्तव्य-सा बन जाता है. बाबा बलिआ ने आदर्श परिवार के संबंध में भी विचार रखे. उन्होंने कहा कि शादी से पहले दूल्हा-दुलहन का स्वास्थ्य परीक्षण अौर वार्तालाप बहुत जरूरी है. दोनों परिवारों के बीच जिम्मेदारी अौर कर्तव्य निभाने के बारे में भी चर्चा जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement