Advertisement
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई हो
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खां ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलानेवालों काे चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. अभी सरहुल व रामनवमी का पर्व है, पर्व त्योहारों में आपसी भाईचारगी दिखती है, हमें इसी परंपरा को बनाये रखना है. उन्हाेंने डीसी व एसएसपी से आग्रह किया […]
रांची : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खां ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलानेवालों काे चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. अभी सरहुल व रामनवमी का पर्व है, पर्व त्योहारों में आपसी भाईचारगी दिखती है, हमें इसी परंपरा को बनाये रखना है.
उन्हाेंने डीसी व एसएसपी से आग्रह किया कि विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. मो कमाल समाहरणालय के कमरा नंबर 505 में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरहुल व रामनवमी भाइचारगी के साथ मनायी जाये. उन्होंने कहा कि जिला के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि पर्व-त्योहार में कहीं भी किसी तरह की कोई बाधा न होगी.
वहीं, उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में कब्रिस्तान की चहारदीवारी के लिए छह करोड़ 51 लाख रुपये दिये गये थे, इनमें से 16 योजनाएं पूर्ण कर ली गयी हैं.
शेष पर काम चल रहा है. वहीं, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए नौ छात्रावास बनने थे, इनमें से सात छात्रावासों का काम पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय को दुकान देने की योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है. थड़पखना में पॉलिटेक्निक के लिए 12 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि दी गयी.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह सेट्टी, आयोग की सदस्य नुसरत जहां, अशोक षाड़ंगी, गुरदेव सिंह राजा व अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement