Advertisement
मंत्री के जिले में ही खर्च की स्थिति खराब, अफसरों को दी चेतावनी
रांची : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के जिले में ही कृषि विभाग के काम में खर्च की स्थिति खराब है. यह बात मंगलवार को विभागीय समीक्षा के क्रम में सामने आयी. आवासीय कार्यालय में समीक्षा के दौरान पाया गया कि रामगढ़, लोहरदगा और देवघर में 40 फीसदी से भी कम राशि खर्च हुई है. मंत्री […]
रांची : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के जिले में ही कृषि विभाग के काम में खर्च की स्थिति खराब है. यह बात मंगलवार को विभागीय समीक्षा के क्रम में सामने आयी. आवासीय कार्यालय में समीक्षा के दौरान पाया गया कि रामगढ़, लोहरदगा और देवघर में 40 फीसदी से भी कम राशि खर्च हुई है. मंत्री का विधानसभा देवघर जिले में ही पड़ता है.
मंत्री ने समीक्षा के दौरान कृषि निदेशक को वैसे अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया, जो काम में शिथिलता बरत रहे हैं. मंत्री ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की समीक्षा के क्रम में भौतिक उपलब्धि पर चिंता जतायी.
इसमें बीटीएम और एटीएम के साथ-साथ कृषक मित्र और आर्या को भी लक्ष्य तय करने का निर्देश दिया. मिट्टी जांच का जिलावार प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. सिंगल विंडो सिस्टम के कार्यों के अनुश्रवण के लिए एक-एक पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश मंत्री ने दिया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें. जिलों में योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए होर्डिंग्स लगायें. जिला और प्रखंड स्तर पर मेला लगाकर उपकरणों का वितरण करें.
अभी से शुरू करें अगले साल की तैयारी : मंत्री श्री सिंह ने 2018-19 की तैयारी अभी से करने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण की तैयारी अप्रैल माह के अंत तक पूरी कर लें. कृषि निदेशक को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
मंत्री ने राज्य योजना से संचालित परती भूमि विकास योजना, डबल क्रॉपिंग राइस फैलो स्कीम, विशेष फसल योजना, गन्ना विकास योजना आदि की भी समीक्षा की. उन्होंने अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सभी स्कीमों का राज्यादेश निर्गत करने का निर्देश दिया. मंत्री ने मत्स्य विभागों को भी कई निर्देश दिये.
बैठक में कृषि निदेशक रमेश कुमार घोलप, समेति निदेशक सुभाष सिंह, एनएचएम निदेशक राजीव कुमार, उद्यान निदेशक विजय कुमार सिंह, उप निदेशक विकास कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक एसएमएस महालिंगा शिवा सहित कई जिलों से अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement