Advertisement
रांची : दूर होगी मरीजों की तकलीफ, हाइपोप्लास्टिक एनिमिया और ब्लड कैंसर के मरीजों को मुफ्त में मिलेगा खून
रांची : हाइपोप्लास्टिक एनिमिया (अप्लास्टिक एनीमिया) और ब्लड कैंसर (ल्युकेमिया) के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ने पर मुफ्त में खून मिलेगा. ब्लड बैंक बिना रिप्लेसमेंट व बिना स्क्रीनिंग का पैसा लिये ही मरीजों को खून देना है. स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया […]
रांची : हाइपोप्लास्टिक एनिमिया (अप्लास्टिक एनीमिया) और ब्लड कैंसर (ल्युकेमिया) के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ने पर मुफ्त में खून मिलेगा. ब्लड बैंक बिना रिप्लेसमेंट व बिना स्क्रीनिंग का पैसा लिये ही मरीजों को खून देना है. स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
ब्लड बैंकों को शीघ्र ही इस संबंध में निर्देश जारी किया जायेगा. वर्तमान में ब्लड कैंसर और हाइपोप्लास्टिक एनिमिया के मरीजों को खून के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मरीजों को खून के लिए ब्लड बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता है. मरीज व उनके परिजनों को डोनर की व्यवस्था करनी पड़ती है और स्क्रीनिंग चार्ज भी देना पड़ता है.
क्या है हाइपोप्लास्टिक एनिमिया : खून में आरबीसी, डब्लूबीसी व प्लेटलेट्स रहता है. हाइपोप्लास्टिक एनिमिया के मरीजों में बोन मैरो में रक्त बनना ही बंद हो जाता है. इसे एेप्लास्टिक एनिमिया भी कहते है. इसमें मरीज के शरीर से खून की कमी होने लगती है. इसका इलाज सिर्फ बोन मैराे-ट्रांसप्लांट ही है.
क्या है ल्युकेमिया : ल्युकेमिया को सामान्य भाषा में ब्लड कैंसर कहा जाता है. ऐसे मरीज के बोन मैरो में सफेद रक्त कोशिकाएं ज्यादा मात्रा बनने लगती हैं. ऐसे मरीजों में रक्त नहीं बनता है, इसलिए बाहर से खून शरीर को दिया जाता है. हालांकि, ब्लड कैंसर में कुछ दवाओं से भी इलाज हाेता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement