23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसिल के कार्यों में पारदर्शिता लाने की जरूरत : संजय विद्रोही

रांची : जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने कहा है कि 15 मार्च को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में अधिवक्ता समझदारी से मतदान करें. उन्होंने कहा कि पांच साल में होनेवाला यह चुनाव अधिवक्ताअों के लिए कुंभ मेला की तरह है. राज्य बनने के बाद तीसरी बार यह चुनाव हो रहा है. […]

रांची : जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही ने कहा है कि 15 मार्च को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में अधिवक्ता समझदारी से मतदान करें. उन्होंने कहा कि पांच साल में होनेवाला यह चुनाव अधिवक्ताअों के लिए कुंभ मेला की तरह है. राज्य बनने के बाद तीसरी बार यह चुनाव हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव में जीतते हैं, तो काउंसिल सहित रांची जिला बार एसोसिएशन अौर राज्य के बाकी जिला के बार एसोसिएशन की ताकत में इजाफा होगा. संजय विद्रोही ने कहा कि उन्होंने रांची जिला बार एसोसिएशन के लिए मोबाइल एप बनवाया है, जिसमें सिर्फ अधिवक्ता ही डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें अधिवक्ताअों से संबंधित जानकारी, एसोसिएशन की खबरें अौर ब्लड ग्रुप शामिल हैं. वे ऐसा ही ऐप स्टेट बार काउंसिल के लिए बनाना चाहते हैं, जिससे कि राज्य के अधिवक्ता एक दूसरे के संपर्क में रह सके.
उन्होंने कहा कि काउंसिल की कल्याणकारी योजनाअों की जानकारी सभी बार एसोसिएशन में डिस्प्ले के रूप में देने की योजना है. इसके अलावा काउंसिल के कार्यों में पारदर्शिता लाना, अधिवक्ताअों के पेंशन स्कीम को अौर बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य है. राज्य सरकार के सहयोग से अधिवक्ताअों की कॉलोनी बनाना तथा अन्य कार्यों को करना उनकी प्राथमिकता होगी. संजय विद्रोही ने कहा कि काउंसिल के तहत लगभग 50 हजार अधिवक्ता हैं. इन अधिवक्ताअों के कल्याण के बारे में अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें