रांची : मछली घर के पीछे स्थित हटनिया तालाब में रविवार शाम 5: 30 बजे प्रेमी युगल ने आत्महत्या की कोशिश की. तभी वहां टहल रहे लोगों ने उन्हें डूबते देख कर शाेर मचा दिया. शोर सुन पहुंचे लोगों ने दोनों को बचा लिया़ फिर मामले की जानकरी कोतवाली पुलिस को दी गयी़ कोतवाली पुलिस पहुंची और दोनों को थाना ले आयी.
युवती कांके रोड के जवाहर नगर तथा युवक सुमित कुमार पांडेय कांके निवासी है़ दोनों ने पुलिस को बताया कि युवती सेल्फी ले रही थी तभी उसका पांव फिसल गया और वह डूबने लगी़ उसे बचाने के क्रम में वह भी डूबने लगा़ लोगों ने समझा की हमलोग आत्महत्या कर रहे है़ं पुलिस के अनुसार युवक नौकरी करता है, जबकि युवती कॉलेज में पढ़ाई करती है़ बाद में कोतवाली पुलिस ने दोनों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया़