Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में बननेवाले भवनों के नक्शे अब जिला परिषद से होंगे पास
रांची : ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले भवनों के नक्शे अब जिला परिषद पास करेगी. इसके लिए जिला परिषद ने 10 आर्किटेक्ट व इंजीनियर को इंपैनल किया है. परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम के बाहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नक्शा पास करने के लिए परिषद में इंपैनल आर्किटेक्ट व […]
रांची : ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले भवनों के नक्शे अब जिला परिषद पास करेगी. इसके लिए जिला परिषद ने 10 आर्किटेक्ट व इंजीनियर को इंपैनल किया है. परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम के बाहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नक्शा पास करने के लिए परिषद में इंपैनल आर्किटेक्ट व इंजीनियर से संपर्क करें.
इन्हें किया गया इंपैनल
परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास कराने के लिए छह आर्किटेक्ट व चार इंजीनियर को इंपैनल किया गया है. इंपैनल किये आर्किटेक्ट में संतोष शेखर, राहुल खलखो, संजय सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुजीत भगत व रश्मि श्रीवास्तव शामिल हैं. वहीं चार इंजीनियरों में संजय कुमार, कुणाल भारतेंदु, कृष्ण कुमार सिंह व बबलू कुमार चौधरी शामिल हैं.
लोगों को होती थी परेशानी
पूर्व में शहर के बाहर के 120 राजस्व ग्राम में बनने वाले भवनों के लिए नक्शों की स्वीकृति आरआरडीए देता था. वहीं इन गांवों के बाहर के क्षेत्रों में बनने वाले भवनों का नक्शा कौन पास करेगा, इसको लेकर संशय की स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई थी. नक्शा पास कराने के लिए इन क्षेत्रों के लोग कभी आरआरडीए,कभी जिला परिषद, तो कभी ब्लॉक का चक्कर लगाते थे. कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को हर जगह से निराश ही होना पड़ता था. अब नक्शा की स्वीकृति मिल जाने से लोगों को आवास निर्माण के लिए बैंकों से लोन भी मिल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement