Advertisement
फिंगर प्रिंट ब्यूरो से तुरंत पता चलेगा अपराधियों का साक्ष्य
रांची : सूबे में किसी भी अापराधिक घटना के बाद जल्द से जल्द साक्ष्य मिल सके, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर का फिंगरप्रिंट ब्यूरो तैयार होगा. यह ब्यूरो सीआइडी मुख्यालय के अधीन काम करेगा. इसके लिए अलग से एक्सपर्ट होंगे. बताया जा रहा है कि फिंगर प्रिंट ब्यूरो के लिए झारखंड पुलिस जल्द अमेरिका से तकनीक […]
रांची : सूबे में किसी भी अापराधिक घटना के बाद जल्द से जल्द साक्ष्य मिल सके, इसके लिए राष्ट्रीय स्तर का फिंगरप्रिंट ब्यूरो तैयार होगा. यह ब्यूरो सीआइडी मुख्यालय के अधीन काम करेगा. इसके लिए अलग से एक्सपर्ट होंगे. बताया जा रहा है कि फिंगर प्रिंट ब्यूरो के लिए झारखंड पुलिस जल्द अमेरिका से तकनीक और मशीन हासिल कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की एक टीम ने तकनीक और मशीन का ऑनलाइन डेमो झारखंड पुलिस के अधिकारियों को दिया है. झारखंड पुलिस के अधिकारियों को यह तकनीक अच्छी भी लगी है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार झारखंड में अभी एफएसएल के पास जो फिंगरप्रिंट एकत्रित करने के लिए मशीन है. उस मशीन से किसी आपराधिक घटना के बाद शीशे से फिंगरप्रिंट लेने में परेशानी होती है.
इसके अलावा अगर कोई फिंगरप्रिंट का नमूना आधा मिट गया हो, तब इसे नहीं लिया जा सकता है. लेकिन अमेरिका की मशीन से आधा मिट चुके फिंगरप्रिंट के नमूने को भी दोबारा पूरा लिया जा सकता है. इसके साथ ही ब्यूरो के स्थापित होने से इसमें अपराधियों के फिंगर प्रिंट के नमूने को रिकॉर्ड के रूप में रखने की भी सुविधा होगी, ताकि दोबारा किसी घटना के होने पर संदिग्ध अपराधी के फिंगरप्रिंट का मिलान घटना स्थल से एकत्रित फिंगरप्रिंट के नमूने से किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement