28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के शहीदों का सम्मान समारोह एक अप्रैल को

रांची : राष्ट्र निर्माण सेना के तत्वावधान में शहीद सम्मान समारोह एक अप्रैल को रांची में होगा. इसमें 1857 के विद्रोह में झारखंड के शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, पांडेय गणपत राय, शेख भिखारी, नीलांबर-पीतांबर के साथ अन्य गुमनाम शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होनेवालों में झारखंड पुलिस, पारा मिलिट्री फोर्स, आइटीबीपी के […]

रांची : राष्ट्र निर्माण सेना के तत्वावधान में शहीद सम्मान समारोह एक अप्रैल को रांची में होगा. इसमें 1857 के विद्रोह में झारखंड के शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, पांडेय गणपत राय, शेख भिखारी, नीलांबर-पीतांबर के साथ अन्य गुमनाम शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.
सम्मानित होनेवालों में झारखंड पुलिस, पारा मिलिट्री फोर्स, आइटीबीपी के जवान भी होंगे. राष्ट्र निर्माण सेना के अध्यक्ष अमृतेश पाठक ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद होनेवाले सपूतों तथा सीमा व संप्रभुता की रक्षा करनेवाले शहीद सैनिकों के अलावा समाज व देश के लिए बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों व पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों के हम कर्जदार हैं. शहीदों के बलिदान को भूल जाना देश के साथ गद्दारी है. संस्था के संरक्षक शैलेश्वर दयाल सिंह ने बताया कि रैली का आरंभ रांची के शहीद स्मारक अौर अलबर्ट एक्का चौक पर माल्यार्पण से होगा.
इसके बाद रैली अपर बाजार, रातू रोड, पिस्का मोड़ होते हुए अोटीसी मैदान हेहल स्थित समारोह स्थल तक पहुंचेगी. वहीं पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. वेटरन इंडिया के स्टेट प्रेसीडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि कई गुमनाम शहीदों को खोज कर निकाला गया है, जिन्हें लोगों ने भुला दिया था. इनमें एक एंथोनी भेंगरा भी हैं, जो कारगिल युद्ध के समय लापता हो गये थे. उनके जैसे अौर भी लोग हैं, जिन्हें याद किया जाना जरूरी है. डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि शहीदों के खून को लेकर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. शहीदों का सम्मान एक जैसा होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें