Advertisement
टैक्स संग्रहण करने वाली एजेंसी ने गबन कर लिये 76,000 रुपये
रांची : मिहिजाम नगर परिषद में टैक्स संग्रहण करनेवाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 76,000 रुपये गबन कर लिये हैं. एजेंसी के कर्मचारियों ने जल संयोजन के लिए 19 आवेदकों से राशि लेकर उसे नगर परिषद मिहिजाम के खाते में जमा नहीं किया. सूडा की वेबसाइट पर भी राशि का जिक्र नहीं […]
रांची : मिहिजाम नगर परिषद में टैक्स संग्रहण करनेवाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 76,000 रुपये गबन कर लिये हैं. एजेंसी के कर्मचारियों ने जल संयोजन के लिए 19 आवेदकों से राशि लेकर उसे नगर परिषद मिहिजाम के खाते में जमा नहीं किया.
सूडा की वेबसाइट पर भी राशि का जिक्र नहीं किया. एजेंसी के कर्मचारियों ने एक ही क्यूआर कोड को स्कैन कर जल संयोजन के 19 आवेदकों को फर्जीवाड़ा कर प्राप्ति रसीद निर्गत कर दी. मिहिजाम नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने गबन के विरुद्ध एजेंसी पर एफआइआर दर्ज कराया है.
एफआइआर में कहा गया है कि मिहिजाम में गृह जल संयोजन के लिए चार हजार रुपये प्रति संयोजन शुल्क निर्धारित है. श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयोजन शुल्क का संग्रहण भी किया जाता है.
उपभोक्ता से राशि प्राप्त कर एजेंसी उसे प्राप्ति रसीद देती थी. प्राप्त राशि अगले दिन नगर परिषद मिहिजाम के बैंक खाते में जमा की जाती थी. जल संयोजन की फर्जी प्राप्ति रसीद पकड़े जाने पर मामले का खुलासा हुआ. निर्गत रसीद की जांच करने पर पाया गया कि एक ही क्यूआर कोड से 19 आवेदकों को फर्जी प्राप्ति रसीद निर्गत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement