27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : …..जब घर छोड़ने से पहले सुसाइड नोट में पत्‍नी ने पति से कहा, दूसरी शादी कर लेना

रांची : सदर थाना क्षेत्र की बूटी निवासी पूजा अपने घर में सुसाइड नोट छोड़ कर लापता हो गयी है. वह आठ मार्च से लापता है. लेकिन उसके ससुरालवालों ने इस बात की जानकारी शनिवार को सदर थाना को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के लापता होने का सनहा दर्ज कर लिया है. […]

रांची : सदर थाना क्षेत्र की बूटी निवासी पूजा अपने घर में सुसाइड नोट छोड़ कर लापता हो गयी है. वह आठ मार्च से लापता है. लेकिन उसके ससुरालवालों ने इस बात की जानकारी शनिवार को सदर थाना को दी. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के लापता होने का सनहा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पूजा के मोबाइल नंबर के आधार पर यह भी पता लगाने का प्रयास किया कि उसने लापता होने के बाद किन लोगों से बात की.
पता चला कि उसने एक युवक और युवती से बात की है. पुलिस तकनीकी शाखा के सहयोग से महिला के लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है. खासकर, पुलिस सोमवार को विशेष रूप से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि महिला किस कारण से लापता हो गयी है. और सुसाइड नोट छोड़ने के पीछे क्या कारण है.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
पुलिस के अनुसार पूजा के ससुराल वालों ने जो सुसाइड नोट उपलब्ध कराया है, उसमें लिखा है मैं अपनी मर्जी से लिख रही हूं. मेरे ससुराल पक्ष और घरवालों को कोई कुछ न करे. उनकी कोई गलती नहीं है़ इसलिए उन्हें कोई परेशान नहीं करे़ मेरी तबीयत हमेशा खराब रहती है. मैं हमेशा परेशान रहती हूं. समझ में नहीं आता है कि क्या करूं.
मैं अपने पति के साथ-साथ सास को कभी खुशी नहीं दे पायी और न ही घरवालों को. मैं कभी भी ठीक नहीं हो सकती हूं. आप ही बताइये इसमें मेरा क्या दोष है. इसलिए मैं चाहती हूं कि मेरे पति किसी और से शादी कर लें. क्योंकि मैं जानती हूं कि जब तक मैं रहूंगी, वे शादी नहीं करेंगे. इसलिए मैं बहुत दूर जा रही हूं. मुझे खाेजने का प्रयास मत करना. मैं वापस नहीं आ सकती हूं. मैं अब जीना भी नहीं चाहती. मुझे अब डॉक्टर के नाम से भी डर लगता है. मैं डॉक्टर के पास जाना भी नहीं चाहती हूं.
मैं सही में जीना नहीं चाहती हूं. हमेशा बीमार रहने की वजह से अब मैं तंग आ चुकी है. मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं. लेकिन क्या करूं किस्मत को कुछ और ही मंजूर है. मैं अपना जीवन खत्म कर देना चाहती हूं. इसलिए ऐसा कर रहीं हूं. आइ एम सॉरी. आपकी पूजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें