रांची: पतरातू में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट लगाने के लिए निकाले गये रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) बोर्ड मुख्यालय में खोला गया. कुल 10 कंपनियों ने आरएफक्यू डाला है. जिसमें रिलायंस, अडानी, टाटा पावर समेत सिंगापुर की हाइहेलेक्स व हांगकांग की कंपनी सीएलपी इंडिया प्रा. लि. भी है. गौरतलब है कि पतरातू में नये पावर प्लांट के लिए इंटरनेशनल कंपीटिटिव बिडिंग के आधार पर पावर प्लांट का निर्माण किया जाना है. इसके लिए पानी पतरातू डैम से व कोयला बनहरदी कोल ब्लॉक से दिया जायेगा.
गौरतलब है कि पिछले पांच महीने से लगातार आरएफक्यू की तिथि बढ़ायी जा रही थी. अंतिम तिथि 28 अप्रैल निर्धारित की गयी थी. अचार संहिता समाप्त होते ही मंगलवार को आरएफक्यू खोला गया.
झारखंड ऊर्जा विकास निगम लि. के तकनीकी निदेशक सुधांशु कुमार ने बताया कि आरएफक्यू के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित स्टैंडर्ड बिड डाक्यूमेंट की शत्तरे को पूरा करने वाली कंपनियों का शार्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद शार्टलिस्ट की गयी कंपनियों से कंपीटिटिव बिडिंग के तहत निविदा आमंत्रित की जायेगी. जिनकी दर सबसे कम होगी उन्हें पावर प्लांट का काम मिलेगा. बोर्ड द्वारा पावर प्लांट के लिए पतरातू एनर्जी लि. नामक कंपनी गठित की गयी है.