22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मैट्रिक में कदाचार करते पकड़े गये 25 परीक्षार्थी, पांच-पांच सौ रुपये का लिया दंड

पलामू में 14, गढ़वा में पांच व देवघर, गोड्डा व बोकारो में दो परीक्षार्थी हुए निष्कासित रांची : मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन 25 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. छत्तरपुर अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में 14 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये. दंडाधिकारी गिरवर मिंज ने बताया कि राजकीय […]

पलामू में 14, गढ़वा में पांच व देवघर, गोड्डा व बोकारो में दो परीक्षार्थी हुए निष्कासित
रांची : मैट्रिक परीक्षा में दूसरे दिन 25 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. छत्तरपुर अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में 14 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े गये.
दंडाधिकारी गिरवर मिंज ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय छत्तरपुर में हिंदी की परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजेश प्रजापति व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़ा. इन सभी परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षार्थियों को थाना ले जाया गया, उनसे 500-500 रुपये का दंड लिया गया.
गढ़वा में एसएसजेएस नामधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक में कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.
केंद्राधीक्षक डॉ अखिलानंद पांडेय ने सभी पांच परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया़ निष्कासित किये गये परीक्षार्थियों में शैलेश पाल (क्रमांक-0331), बब्लू कुमार ठाकुर (क्रमांक-0332), शीतल कुमारी (क्रमांक-0289), रूबी खातून (क्रमांक-0351) तथा आंचल कुमार रवि (क्रमांक-0252) का नाम शामिल है़ ये सभी परीक्षार्थी अपग्रेड हाइस्कूल पेशका के छात्र हैं. देवघर , गोड्डा व बोकारो में भी दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये.
33789 परीक्षार्थियों ने दी हिंदी-ए की परीक्षा
रांची : जैक बोर्ड की तरफ से ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा में शुक्रवार को राजधानी के 97 परीक्षा केंद्रों पर 33789 विद्यार्थियों ने हिंदी-ए विषय की परीक्षा दी. इस परीक्षा में 388 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं हिंदी-बी की परीक्षा 2072 परीक्षार्थियों ने दी. 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
इंटरमीडिएट आर्ट्स के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा तीन केंद्रों पर ली गयी. 665 में से 662 परीक्षार्थियों ने आर्ट्स (वोकेशनल) की परीक्षा दी. विज्ञान (वोकेशनल) विषय में सात केंद्रों पर 688 विद्यार्थी शामिल हुए. वाणिज्य विषय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में 578 परीक्षार्थियों ने दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने कहा कि किसी भी सेंटर से कोई निष्कासित नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें