Advertisement
झारखंड : जेपीएससी और जेएसएससी के साथ बैठेगी कमेटी , 20 तक सौंपेंगे रिपोर्ट
रांची : नियोजन नीति में संशोधन के लिए बनायी गयी उच्च स्तरीय कमेटी झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के साथ बैठक करेगी़ इन आयोगों के साथ बैठक कर कमेटी राज्य में नियुक्तियों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी लेगी़ इसके साथ आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए निकाले जाने वाले […]
रांची : नियोजन नीति में संशोधन के लिए बनायी गयी उच्च स्तरीय कमेटी झारखंड लोक सेवा आयोग और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के साथ बैठक करेगी़ इन आयोगों के साथ बैठक कर कमेटी राज्य में नियुक्तियों में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी लेगी़ इसके साथ आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन के माध्यम से अपनाये जाने वाले प्रावधानों पर चर्चा की जायेगी.
शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष व मंत्री अमर बाउरी के कार्यालय में सदस्यों की बैठक हुई़ बैठक में विधायक राधाकृष्ण किशोर, राज सिन्हा, रामकुमार पाहन, सत्येंद्र तिवारी, अमित मंडल और कार्मिक सचिव एसकेजी रहाटे मौजूद थे़ बैठक में तय किया गया कि कमेटी की कोशिश होगी कि 20 मार्च तक अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाये़
इसके साथ ही 13 मार्च से लगातार तीन दिनों तक कमेटी की बैठक होगी़ इसमें नियुक्ति से संबंधित दूसरे राज्यों में लागू प्रावधानों से भी संबंधित संस्थाओं को अवगत कराया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि कमेटी के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का दौरा किया था़ वहां स्थानीय लोगों को नियुक्ति में प्राथमिकता से संबंधित प्रावधान का अध्ययन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement