13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बिहार से पहुंचे थे कई नेता, लालू से मिल नहीं सके, तो सरकार पर भड़के

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जेल में मिलने के लिए बुधवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से आये नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे. लेकिन जेल प्रशासन की ओर से किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया. वैशाली के राजद जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय ने कहा कि उपचुनाव […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जेल में मिलने के लिए बुधवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से आये नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे. लेकिन जेल प्रशासन की ओर से किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया. वैशाली के राजद जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय ने कहा कि उपचुनाव को लेकर लालू ने जो टास्क दिया था, उसी विषय में सलाह-मशविरा के लिए वे उनसे मिलने आये है़ं
उन्होंने कहा कि लालू से पहले सोमवार को मिलने दिया जाता था. लेकिन फिर जेल प्रशासन की ओर से मंगलवार-बुधवार को उनसे मुलाकात करायी जाने लगी. अब जेल प्रशासन का कहना है कि गुरुवार को लालू से मुलाकात होगी.
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जेल मैनुअल नहीं बल्कि रघुवर मैनुअल चल रहा है. जेल प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रही है़ इधर, जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले बुधवार को कई नेता-कार्यकर्ताओं से लालू की मुलाकात करायी गयी थी. उस हिसाब से एक सप्ताह पूरा नहीं हुआ है, इसलिए अब गुरुवार को लोगों को उनसे मिलने दिया जायेगा़
लालू के लिए खाने का सामान लेकर पहुंचे थे कई नेता : लालू से मिलने के लिए अरविंद राय, संजीव यादव, राज नारायण दास, अनिल कुमार, राम किशोर प्रभाकर, अनिल सिंह आजाद सहित कई नेता पहुंचे थे़ लेकिन किसी को भी लालू से मिलने नहीं दिया गया. इसके अलावा रोहतास से राजद नेता प्रदीप कुमार जोशी लालू के लिए अंगूर, पेड़ा, अमरूद और अनार लेकर आये थे. उन्होंने कहा कि पेड़ा लालू को बहुत पसंद है, इसमें चीनी नहीं डाला गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें